अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी. यूपी के वाराणसी में मौसम में बदलाव के आसार दिख रहे हैं. अनुमान है कि मंगलवार ( 25 जुलाई) से वाराणसी में मौसम यू टर्न लेगा और बादलों की आवजाही के बीच बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. आने वाले तीन से चार दिनों तक मौसम यूं ही बने रहने के आसार हैं. अनुमान ये भी है कि इस बीच तापमान भी 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी (IMD) की वेबसाइट के अनुसार, 25 जुलाई (मंगलवार) को दिन में एक से दो बार बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. हालांकि सुबह की शुरुआत खिली धूप से हुई है. अनुमान है कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. उसके बाद तापमान में गिरावट का अनुमान भी आईएमडी ने जताया है.

हो सकती है हल्की बारिश
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में फिर से मानसून एक्टिव होता दिख रहा है. कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, लेकिन वाराणसी और आसपास के इलाकों में हल्दी बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा बादलों की आवाजाही के कारण धूप की लुकाछुपी का खेल भी देखने को मिलेगा.

37 डिग्री के करीब रहा पारा
बता दें कि इससे पहले सोमवार को वाराणसी में सुबह से ही तीखी धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल दिखे.दिन चढ़ने के साथ धूप की प्रचंडता बढ़ती गई. मौसम विभाग ने सोमवार को अधिकतम तापमान 36.7 और न्यूनतम 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है.

टैग: स्थानीय18, यूपी का मौसम, यूपी मौसम अलर्ट, मौसम पूर्वानुमान, मौसम समाचार

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *