मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों के सफलता का गणित बीते 90 साल में कोई भी दावे के साथ नहीं बता सकता. फिल्म अच्छी हो और बॉक्स ऑफिस पर चल ही जाये ऐसा जरूरी नहीं. वहीं फिल्म खराब भी हो और फ्लॉप हो जाये ऐसा भी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता. इसके ढेरों उदाहरण बीते सालों में लोगों के सामने आए.

लेकिन कुछ फिल्मों ने इस सब गणित के ऊपर उठकर कमाई का एक ऐसा रिकॉर्ड सेट किया कि लोगों का दिमाग हिल गया. अगर बॉलीवुड इतिहास की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का कलेक्शन जोड़ेंगे तो आंकड़ा कई देशों की जीडीपी से भी आगे निकल जाएगा. हम आपको बताते हैं बॉलीवुड की ऐसी 10 फिल्में जो आज भी अपनी कमाई के आंकड़ों के दम पर टॉप पर बनी हुईं हैं.

1-दंगल: आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल 2016 के आखिरी महीने दिसंबर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के रिलीज होते समय डायरेक्टर नीतेश तिवारी को भी अंदाजा नहीं था कि ये मूवी इतिहास रचने वाली है. 132 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनी ये फिल्म दुनियाभर में कमाई के आंकड़ों को आसमान तक ले गई. फिल्म ने भारत में कुल 538 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया. इतना ही नहीं इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 1960 करोड़ रुपयों के भी पार चली गई. ये फिल्म बॉलीवुड इतिहास की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

2-पठान: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम स्टारर फिल्म पठान इसी साल 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भी कमाई के मामले में छप्पड़ फाड़ दिया. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चली और इंडिया में 654 करोड़ रुपयों की कमाई की. इतना ही नहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ रुपये कमाए और कमाई के मामले में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

3-बजरंगी भाईजान: सलमान खान, करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान डायरेक्टर कबीर खान की एक बेहतरीन फिल्म है. 17 जुलाई 2015 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका काट दिया था. 125 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने भारत में 444 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया था. सलमान खान की ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 918 करोड़ रुपये कमाए थे.

4-सीक्रेट सुपरस्टार: आमिर खान स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार 2017 में रिलीज हुई थी. डायरेक्टर अद्वित चंदन की ये फिल्म काफी कम बजट में बनी थी. लेकिन इस फिल्म ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म ने भारत में 473 करोड़ और वर्ल्डवाइड 918 करोड़ रुपयों की कमाई कर इतिहास रच दिया था. ये फिल्म बॉलीवुड इतिहास की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

5-पीके: डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की 2014 में आई फिल्म पीके एक बेहतरीन कॉमेडी के साथ एक सामाजिक संदेश भी देती है. 122 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने भारत में 473 करोड़ रुपये कमाए थे. आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 769 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में ये 5वें नंबर पर है.

6-सुल्तान: सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुल्तान 2016 में रिलीज हुई थी. डायरेक्टर आर्तर जोरावस्की की ये फिल्म वर्ल्डवाइड 614 करोड़ रुपयों की कमाई करने में सफल रही थी. कमाई के मामले में बॉलीवुड इतिहास की ये छठवीं सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म है.

7-संजू: अभिनेता संजय दत्त की अतरंगी जिंदगी पर बनी फिल्म संजू 2018 में रिलीज हुई थी. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर दिया था. फिल्म ने भारत में 439 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 586 करोड़ रुपये रही थी. ये फिल्म अब तक सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

8-पद्मावत: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की 2018 में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई थी. फिल्म को लेकर काफी विरोध हुआ था. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर छाई रही. रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म ने भारत में 387 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई 571 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा रही थी. ये फिल्म सिनेमा इतिहास की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है.

9-टाइगर जिंदा है: डायरेक्टर अली अब्बास जफर की 2017 में रिलीज हुई फिल्म टाइगर जिंदा है में सलमान खान के किरदार को खूब प्यार मिला. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही. फिल्म ने भारत में 434 करोड़ रुपयों की कमाई की और वर्ल्डवाइड 564 करोड़ रुपये कमाकर बॉलीवुड इतिहास में नौंवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

10-धूम-3: डायरेक्टर विजय कृष्णन आचार्य की फिल्म धूम-3 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भारत में 364 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं 556 करोड़ रुपयों की वर्ल्ड वाइड कमाई के साथ ये फिल्म बॉलीवुड इतिहास की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. फिल्म में आमिर खान और कैटरीना कैफ ने मुख्य किरदार निभाए थे.

(टैग्सटूट्रांसलेट) बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में (टी) टॉप 10 भारतीय फिल्में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (टी) भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में (टी) टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्में (टी) सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्में (टी) बॉलीवुड दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में (टी) दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में (टी) रुपये में दुनिया में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म (टी) टॉप 10 भारतीय फिल्में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2023 (टी) सबसे ज्यादा कलेक्शन वाली फिल्में भारत में (टी) दुनिया में सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (टी) भारत में नंबर 1 फिल्म कौन सी है (टी) दुनिया में टॉप 10 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (टी) भारत में सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2023 (टी) सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में आईएमडीबी (टी) दंगल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म (टी) पाठक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में (टी) पीके फिल्म का कुल कलेक्शन

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *