Home Cricket Ishan Kishan Fifty : ऋषभ पंत वाला बैट…उसी अंदाज में एक हाथ...

Ishan Kishan Fifty : ऋषभ पंत वाला बैट…उसी अंदाज में एक हाथ से उड़ाया छक्का, कप्तान की डांट के बाद ईशान का तोड़-फोड़ अवतार

40
0
Advertisement

हाइलाइट्स

ईशान किशन ने पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में अर्धशतक ठोका
उन्होंने महज 33 गेंद में छक्का उड़ाकर अपनी फिफ्टी पूरी की

नई दिल्ली. भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रन का टारगेट दिया है. इसका पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 76 रन बनाने में दो विकेट भी खो दिए. आखिरी दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रन की दरकार होगी और भारत को सीरीज मुठ्ठी में करने के लिए 8 विकेट और चाहिए होंगे. चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट
को पीछे छोड़ दिया. खासतौर पर कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बैटर ईशान किशन ने तो टेस्ट में बिल्कुल टी20 जैसे अंदाज में बैटिंग की. रोहित ने टेस्ट करियर की सबसे तेज फिफ्टी ठोकी. उन्होंने महज 35 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. तो ईशान उनसे भी तेज निकले और 2 गेंद कम में ही अपने टेस्ट करियर का पहला पचासा ठोक डाला.

ईशान किशन की इस पारी की अहमियत इसलिए भी है. क्योंकि पहली टेस्ट पारी में खाता खोलने के लिए उन्होंने 20 गेंद खेली और उनके एक रन पूरा होते ही कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी थी. पहले टेस्ट में धीमी बल्लेबाजी के लिए ईशान को कप्तान से डांट भी खानी पड़ी थी लेकिन दूसरे टेस्ट में ईशान ने 33 गेंद में फिफ्टी ठोक पूरी पहले टेस्ट की कसर पूरी कर दी. इस पारी के दौरान ईशान ने चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की याद दिला दी. वो जिस बैट से बैटिंग कर रहे थे, उस पर ‘RP 17′ लिखा था. ये ऋषभ पंत का नाम और उनका जर्सी नंबर है.

Advertisement

टैग: भारत बनाम वेस्टइंडीज, Ishan kishan, Rishabh Pant

(टैग्सटूट्रांसलेट)इशान किशन(टी)ऋषभ पंत(टी)इशान किशन पहला टेस्ट फिफ्टी(टी)इशान किशन 33 गेंद पचास(टी)भारत बनाम वेस्ट इंडीज दूसरा टेस्ट(टी)इशान किशन ऋषभ पंत(टी)इशान किशन ऋषभ पंत के साथ बल्लेबाजी(टी)रोहित शर्मा(टी)इशान किशन रोहित शर्मा(टी)इंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट दिन 4 हाइलाइट्स(टी)रोहित शा आरएमए सबसे तेज अर्धशतक (टी) ईशान किशन आँकड़े (टी) ईशान किशन समाचार (टी) वेस्ट इंडीज का भारत दौरा (टी) ईशान किशन केएस भारत (टी) क्रिकेट समाचार हिंदी में (टी) क्रिकेट समाचार (टी) ईशान किशन (टी) रोहित शर्मा (टी) ऋषभ पंत (टी) भारत बनाम वेस्टइंडीज

Source link

Previous articleजब अमिताभ बच्चन-राजेश खन्ना के बीच बढ़ी दूरियां, 1 सीन ने बिगाड़ा सालों पुराना रिश्ता, दूसरी फिल्म बन गई आखिरी
Next articleअंकित हत्याकांड: जहरीली गर्लफ्रेंड ने गिरफ्तारी के बाद किया बड़ा खुलासा, अंकित से करना चाहती थी शादी, लेकिन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here