Home India सोच समझकर ही लगाएं वाट्सऐप स्टेटस… बंबई हाईकोर्ट ने दी सख्त हिदायत,...

सोच समझकर ही लगाएं वाट्सऐप स्टेटस… बंबई हाईकोर्ट ने दी सख्त हिदायत, जानें पूरा मामला

32
0
Advertisement

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने वाट्सऐप ‘स्टेटस’ को लेकर एक धार्मिक समूह के खिलाफ कथित तौर पर नफरत फैलाने वाली सामग्री पोस्ट करने के आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी रद्द करने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि वाट्सऐप ‘स्टेटस’ के जरिये दूसरों तक कुछ संदेश पहुंचाते समय जिम्मेदारी की भावना से व्यवहार करना चाहिए.

न्यायमूर्ति विनय जोशी और न्यायमूर्ति वाल्मिकी एसए मेनेजिस की खंडपीठ ने 12 जुलाई को अपने आदेश में कहा कि आजकल वाट्सऐप स्टेटस का उद्देश्य अपने परिचितों को कुछ चीजों से अवगत कराना होता है और लोग अक्सर अपने परिचितों का वाट्सऐप स्टेटस देखते हैं.

किशोर लांडकर (27) नामक व्यक्ति के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत करने से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं, अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम और सूचना प्रौद्योगकी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. लांडकर ने प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया.

वाट्सऐप स्टेटस पर कोर्ट ने क्या कहा?
अदालत ने कहा, ‘वाट्सऐप स्टेटस… आप क्या कर रहे हैं, क्या सोच रहे हैं या आपने जो कुछ देखा है उसकी तस्वीर या वीडियो हो सकता है. यह 24 घंटे के बाद हट जाता है. वाट्सऐप स्टेटस का उद्देश्य किसी व्यक्ति द्वारा परिचितों तक कुछ बात पहुंचाना होता है. यह और कुछ नहीं, बल्कि परिचित व्यक्तियों से संपर्क का एक तरीका है. दूसरों को कोई बात बताते समय जिम्मेदारी की भावना से व्यवहार करना चाहिए.’

Advertisement


स्टेटस पर था आपत्तिजनक सामग्री का लिंक

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि मार्च 2023 में आरोपी ने अपना वाट्सऐप स्टेटस अपलोड किया, जिसमें उसने एक प्रश्न लिखा और स्टेटस देखने वालों से चौंकाने वाले परिणाम जानने के लिए गूगल पर इसे (प्रश्न को) ‘सर्च’ करने को कहा. शिकायत में कहा गया है कि जब शिकायतकर्ता ने सवाल को गूगल पर ‘सर्च’ किया, तो उसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली आपत्तिजनक सामग्री नजर आई.

टैग: बंबई उच्च न्यायालय, सामाजिक मीडिया, WhatsApp स्थिति

Source link

Previous articleहरमनप्रीत कौर के करियर पर लगा दाग, ICC लगा सकती है प्रतिबंध, स्टंप पर बल्ला मारना पड़ेगा महंगा
Next articleउड़ीसा हाईकोर्ट ने हासिल की दुर्लभ उपलब्धि, एक ही दिन में सुनाए 75 फैसले, अदालत में गूंज उठीं तालियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here