हाइलाइट्स

साईं सुदर्शन लगा चुके पाकिस्तान के खिलाफ शतक.
फाइनल में सुदर्शन का विकेट बना विवादित.

नई दिल्ली. भारतीय टीम के भविष्य के लिए सेलेक्टर्स ने कई खिलाड़ियों पर नजर बना रखी है. कुछ प्लेयर्स ने आईपीएल 2023 में इसका भरपूर फायदा उठाया. लेकिन अब आईपीएल के इतर भी युवओं के पास सेलेक्टर्स का ध्यान खींचने का गोल्डन चांस है. हम बात कर रहे हैं एशियन गेम्स की, जहां टीम इंडिया गोल्ड मेडल के लिए लड़ाई लड़ेगी. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. अजीत अगकर के नेतृत्व वाले चयन पैनल में एक ऐसे गेंदबाज को जगह मिली है जो अपने प्रदर्शन से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा खो चुका है.

यहां बात हो रही है भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान की, जो हार मानने वालों में से नहीं हैं. आवेश खान एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनका करियर संघर्षों से भरा हुआ रहा है. उनके पिता एक पान विक्रेता थे, लेकिन आवेश खान ने उनकी किस्मत बदल दी. आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आवेश पर 10 करोड़ की भारी रकम खर्च की थी. उस साल उन्होंने 13 मुकाबले खेले, जिसमें 18 विकेट लेकर पैसा वसूल प्रदर्शन किया था. लेकिन इस बार वह कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके हैं.

टीम इंडिया में डेब्यू करने का मिला मौका

आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद आवेश खान को डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन वह कप्तान को प्रभावित नहीं कर सके. आवेश खान ने 5 वनडे मुकाबले खेले जिसमें वह महज 3 विकेट खेलने में कामयाब हुए. वहीं, 15 टी20 मैच में उनके नाम महज 13 विकेट आए. इसके बाद जब आईपीएल 2023 की बारी आई तो आवेश उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. उन्होंने 9 मुकाबलों में महज 8 विकेट लिए. नतीजन वह सेलेक्टर्स की रडार से दूर हो गए थे. लेकिन एशियन गेम्स के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है, यदि आवेश यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो एक बार फिर टीम इंडिया के लिए अपने दरवाजे खोल सकते हैं.

VIDEO: गेंद दौड़ती रही, फील्डर्स नाचते रहे! बैटर्स पर अलग अंदाज में मुस्कुराई तकदीर, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

एशियन गेम्स के लिए इंडिया का स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.

टैग: एशियाई खेल, Avesh khan, Rohit sharma

(टैग्सटूट्रांसलेट)साई सुदर्शन(टी)साई सुदर्शन विकेट(टी)नो बॉल(टी)इंड ए बनाम पाक ए(टी)भारत बनाम पाकिस्तान(टी)साई सुदर्शन सेंचुरी(टी)साई सुदर्शन बनाम पाकिस्तान(टी)इमर्जिंग एशिया कप 2023 फाइनल(टी)इमर्जिंग एशिया कप 2023 फाइनल(टी)इमर्जिंग एशिया कप फाइनल डेट(टी)इमर्जिंग एशिया कप फाइनल डेट और टाइम(टी)इमर्जिंग एशिया कप लाइव स्ट्रीम आईएनजी(टी)भारत ए बनाम पाकिस्तान ए फाइनल(टी)इंड ए बनाम पाक ए फाइनल 2023(टी)यश ढुल(टी)साई सुदर्शन(टी)साई सुदर्शन आँकड़े(टी)साई सुदर्शन आईपीएल 2023(टी)मानव सुथार(टी)निशांत सिंधु(टी)अंपायर(टी)निशांत सिंधु 5 विकेट हॉल(टी)राजवर्धन हंगरगेकर(टी)राजवर्धन हंगरगेकर 5 विकेट हौल बनाम पाकिस्तान(टी)कौन हैं निशांत सिंधु(टी)यश ढुल कप्तान(टी)यश ढुल(टी)क्रिकेट न्यूज इन हिंदी(टी)क्रिकेट न्यूज(टी)भारतीय क्रिकेट टीम(टी)भारत ए(टी)पाकिस्तान ए(टी)स्पोर्ट्स न्यूज(टी)स्पोर्ट्स न्यूज हिंदी(टी)यश ढुल(टी)इमर्जिंग एशिया कप फाइनल 2023(टी)भारत ए बनाम पाकिस्तान ए

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *