02
4 साल के इंतजार के बाद देश के प्रीमियर लिस्ट-ए टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी में भी सेलेक्टर्स की इसी बात पर नजर होगी. क्योंकि ज्यादा क्रिकेट की मार तेज गेंदबाजों पर ही पड़ रही है. जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर जैसे गेंदबाज इसका उदाहरण है. भारत को भविष्य के लिए सेकेंड लाइन पेस अटैक तैयार करना होगा. जो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और सिराज की गैरहाजिर रहने की सूरत में टीम के काम आ सके और इस सेकेंड लाइन पेस अटैक में जगह बनाने के दो सबसे मजबूत दावेदार हैं कर्नाटक के पेसर विदवत कावरेप्पा और विजयकुमार वैसाक . (AFP)
Advertisement