Home Bollywood इन 5 फिल्मों की दोस्ती पर हार जाएंगे दिल, अपने फ्रेंड्स के...

इन 5 फिल्मों की दोस्ती पर हार जाएंगे दिल, अपने फ्रेंड्स के साथ भी ट्रिप की जाग जाएगी तमन्ना, कई साल से कूल हैं इनके किरदार

50
0
Advertisement

01

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा: डायरेक्टर जोया अख्तर की 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ बॉलीवुड की ऑल टाइम फेवरिट फिल्मों में से एक है. ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की है जो स्कूल में साथ में दुनिया घूमने का वादा करते हैं. इसके बाद तीनों जब जिंदगी में कुछ हासिल कर लेते हैं तो वर्ल्ड टूर पर निकलते हैं. पूरी फिल्म दोस्ती और दोस्तों की जिंदगी पर बनी एक बेहतरीन कहानी है. इसे देखकर आपका दिल भी गार्डन-गार्डन हो जाएगा. आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से 8.1 रेटिंग दी गई है. (फोटो साभार-Instagram)

(टैग्सटूट्रांसलेट)5 बॉलीवुड दोस्ती वाली फिल्में(टी)5 फिल्में जो बॉलीवुड में दोस्ती का प्रतीक हैं(टी)जिंदगी ना मिलेगा दोबारा दोस्ती पर आधारित फिल्म(टी)3 इडियट्स फिल्म आपको अपने दोस्तों की याद दिलाती है(टी)दिल चाहता है फिल्म आपको दोस्तों के साथ घूमने के लिए प्रेरित करती है(टी)ये जवानी है दीवानी आपको प्यार में डाल देती है(टी)रंग दे बसंती फिल्म आपको दोस्तों की याद दिलाती है(टी)बॉलीवुड दोस्ती वाली फिल्में(टी)दोस्ती पर आधारित 5 बॉलीवुड फिल्में(टी)फिल्म दोस्ती पर आधारित बॉलीवुड (टी) कॉलेज की दोस्ती पर आधारित फिल्में बॉलीवुड (टी) सर्वश्रेष्ठ पुरुष-महिला दोस्ती पर आधारित फिल्में बॉलीवुड (टी) 4 दोस्तों की फिल्म बॉलीवुड (टी) लड़की बॉलीवुड फिल्मों में सबसे अच्छी दोस्त (टी) दोस्ती पर आधारित फिल्में हॉलीवुड (टी) सर्वश्रेष्ठ दोस्ती पर आधारित फिल्में बॉलीवुड (टी) 3 दोस्तों की फिल्म बॉलीवुड

Source link

Advertisement
Previous articleMuzaffarpur Triple Murder Case: SSP से सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे आशुतोष शाही के परिजन, 6 नामजद के खिलाफ केस दर्ज
Next articleनॉर्थ कोर‍िया से और बढ़ेगा तनाव! US ने साउथ कोर‍िया में तैनात कर दी एक और पनडुब्‍बी, गुस्‍साए तानाशाह ने प‍िछले हफ्ते दागी थीं दो बैलेस्टिक मिसाइल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here