हाइलाइट्स

46 की उम्र में भी शाहिद अफरीदी ढा रहे हैं कहर
यहां बज रहा है उनका डंका

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के चाहने वालों की संख्या लाखों में है. 46 वर्षीय पूर्व कप्तान को केवल पाकिस्तान में ही प्यार नहीं मिलता है, बल्कि उन्हें देश से बाहर भी लोग पसंद करते हैं. शाहिद अफरीदी इनदिनों कनाडा टी20 लीग (GT20 Canada) में शिरकत कर रहे हैं. इस बीच वह पहले की तरह ही मैदान में काफी चुस्त-दुरुस्त नजर आ रहे हैं. इस दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों के इन वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं.

कनाडा टी20 लीग के पांचवें मैच में चमके अफरीदी:

कनाडा टी20 लीग का पांचवां मुकाबला ब्रैम्पटन वॉल्व्स (Brampton Wolves) और टोरंटो नेशनल्स (Toronto Nationals) के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में जरुर अफरीदी की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मुकाबले में उनका प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा. उन्होंने इस मुकाबले में गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग से कमाल कर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में केवल 3 बल्लेबाज ही लगा सके हैं छक्कों का शतक, टॉप 5 में एक भी भारतीय नहीं

अफरीदी ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से जीता दिल:

मैच के दौरान शाहिद अफरीदी ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से लोगों को खूब इंटरटेन किया. उन्होंने पहले-पहल बल्लेबाजी के दौरान 12 गेंद में एक चौका की मदद से 15 रन की पारी खेली. इसके बाद जब गेंदबाजी की पारी आई तो 1.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज छह रन खर्च कर दो विकेट चटकाए.

टैग: पाकिस्तान, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, शाहिद अफरीदी

(टैग्सटूट्रांसलेट)शाहिद अफरीदी(टी)जीटी20 कनाडा(टी)ब्रैम्पटन वॉल्व्स बनाम टोरंटो नेशनल्स(टी)ब्रैम्पटन वॉल्व्स(टी)टोरंटो नेशनल्स(टी)पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(टी)पाकिस्तान क्रिकेट टीम(टी)पाकिस्तान(टी)पीएके(टी)स्पोर्ट्स न्यूज इन हिंदी(टी)स्पोर्ट्स न्यूज(टी)स्पोर्ट्स(टी)क्रिकेट न्यूज इन हिंदी(टी)क्रिकेट न्यूज(टी)क्रिकेट

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *