Home Cricket ACC Men’s Emerging Cup: कौन है Tayyab Tahir? जिसने फाइनल में शतक...

ACC Men’s Emerging Cup: कौन है Tayyab Tahir? जिसने फाइनल में शतक जड़ टीम इंडिया की बढ़ाई टेंशन

32
0
Advertisement

हाइलाइट्स

कौन है Tayyab Tahir?
जिसने फाइनल मुकाबले में लगाया शतक

नई दिल्ली. एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Men’s Emerging Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के चौथे क्रम के बल्लेबाज तैय्यब ताहिर (Tayyab Tahir) का बल्ला जमकर चला है. वह अपनी टीम के लिए महज 71 गेंद में 152.11 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके एवं चार गगनचुंबी छक्के निकले.

गुजरात से ताल्लुक रखते हैं ताहिर:

तैय्यब ताहिर का जन्म 26 जुलाई साल 1993 में पाकिस्तान के गुजरात शहर में हुआ था. उनकी मौजूदा उम्र 29 साल और 362 दिन है. ताहिर मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. वह राईट हैंड से बल्लेबाजी करते हैं, वहीं गेंदबाजी के दौरान लेग ब्रेक गूगली डालते हैं. ताहिर पाकिस्तान के अलावा कराची किंग्स और लाहौर ईगल्स के लिए भी शिरकत करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: आईपीएल स्टार ने 2 गेंद में बदल दिया पूरे मैच का रुख, लेकिन हैट्रिक लेने से चूका

तैय्यब ताहिर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

तैय्यब ताहिर ने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 13.00 की औसत से 39 रन निकले हैं. टी20 क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च बल्लेबाजी प्रदर्शन 16 रन है. यहां उनका स्ट्राइक रेट 95.12 का है.

तैय्यब ताहिर का घरेलू क्रिकेट करियर:

ताहिर ने घरेलू क्रिकेट में अबतक कुल 49 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 87 पारियों में 33.73 की औसत से 2766 रन निकले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम पांच शतक और 15 अर्द्धशतक दर्ज है.

इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 52 मैच खेलते हुए 52 पारियों में 42.98 की औसत से 2192 रन बनाए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और 16 अर्द्धशतक दर्ज है.

इन दोनों प्रारूपों के अलावा उन्होंने 25 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 24 पारियों में 37.86 की औसत से 833 रन निकले हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम आठ अर्द्धशतक दर्ज है.

टैग: भारत बनाम पाकिस्तान, पाकिस्तान, पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Source link

Previous articleराजस्थान: जैसलमेर में 4 चिंकारा हिरणों का शिकार, मांस के टुकड़े देखकर भड़के लोग, पुलिस पहुंची
Next articleजब मुंबई से पहुंचे हिमाचल, खूबसूरत लोकेशंस में की शूटिंग, झोंक दी अपनी पूरी ताकत, फिर भी डूब गए 45 करोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here