04
शेखर कपूर का असर देश की सीमाओं को पार कर गया है, जहां उनकी फिल्मों ‘एलिजाबेथ’ और ‘एलिजाबेथ: द गोल्डन एज’ ने उन्हें प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड दिलाए. प्रतिभा को पहचानने की उनकी खास क्षमता केट ब्लैंचेट, एडी रेडमायने और हीथ लेजर जैसे अभिनेताओं के साथ काम करने से स्पष्ट होती है, जो बाद में मेनस्ट्रीम सिनेमा में प्रमुख हस्ती बन गए. (फोटो साभार: Instagram@shekharkapur)
Advertisement