ब्रिटेन के सरे शहर में एक बेहद छोटा सा फूलदान (वास) चर्चा में बना हुआ है. यह आकार में मात्र 10 सेमी का है, लेकिन किसी आभूषण की तरह खूबसूरत है. इस फूलदान को लेकर सीएएन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इसे 2.5 पाउंड (264 रुपए) में एक चैरिटी स्‍टोर से खरीदा गया था, लेकिन अब इसके 9000 पाउंड (9,48,659 रुपए) में बिकने की उम्‍मीद है. कैंटरबरी नीलामी गैलरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एक कपल ने इसे काउंटी सरे में खरीदा था. इसके खरीदार ने अपना नाम करेन ही बताते हुए कहा कि वह अपने मित्र अहमत के साथ चैरिटी शॉप पर गया था. यहां अहमत ने एक फूलदान पसंद किया और हमने इसे खरीद लिया था. करेन ने कहा, ‘मैं और मेरा साथी अहमत चारों ओर देखने के लिए चैरिटी की दुकान में घूम रहे थे- मैं हमेशा किताबों की ओर जाता हूं और वह कला तथा पुरानी चीजों की तलाश में रहता है. वह कोई विशेषज्ञ नहीं है लेकिन उसके पास ‘असली चीज़’ की बहुत अच्छी समझ है.’ ( साभार सभी फोटो: CANTERBURY AUCTION GALLERIES)

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *