टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स के नाम दर्ज है. स्टोक्स के बाद टॉप 5 में ब्रेंडन मैकुलम, एडम गिलक्रिस्ट, क्रिस गेल और जैक्स कैलिस का नाम आता है.

01

क्रिकेट के खेल में टेस्ट प्रारूप को बेहद ही धैर्य का खेल माना जाता है. ऐसी स्थिति में यहां बल्लेबाजों को चौके लगाते हुए तो खूब देखा जात है, लेकिन छक्के लगाते हुए बहुत कम ही खिलाड़ी नजर आते हैं. यही वजह है कि काफी सालों के बाद भी रेड बॉल क्रिकेट में अबतक केवल तीन बल्लेबाज ही 100 से अधिक छक्के लगा पाए हैं. (AP)

02

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नाम दर्ज है. स्टोक्स ने 2013 से खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम के लिए 96* टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 173 पारियों में 123 छक्के निकले हैं. (AP)

03

दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं मौजूदा समय में इंग्लैंड के टेस्ट प्रारूप के कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) का नाम आता है. मैकुलम ने कीवी टीम के लिए 2004 से 2016 के बीच 101 टेस्ट मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 176 पारियों में 107 छक्के निकले. (ICC/Twitter)

04

तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) काबिज हैं. गिलक्रिस्ट ने कंगारू टीम के लिए 1999 से 2008 के बीच टेस्ट प्रारूप में शिरकत की. इस बीच उनके बल्ले से 96 मैच की 137 पारियों में 100 छक्के निकले. (gilly381/Instagram)

05

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप 5 के चौथे बल्लेबाज वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) हैं. गेल ने रेड बॉल क्रिकेट में अपनी टीम के लिए 2000 से 2014 के बीच शिरकत की. इस बीच उनके बल्ले से 103 मुकाबलों में 98 छक्के निकले. (Chris Gayle/Instagram)

06

पांचवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) का नाम आता है. कैलिस ने अफ्रीका के लिए 1995 से 2013 के बीच कुल 166 टेस्ट मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 280 पारियों में 97 छक्के निकले. (Jacques Kallis/Instagram)

07

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) हैं. सहवाग ने ब्लू टीम के लिए 2001 से 2013 के बीच 104 टेस्ट मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 180 पारियों में 91 छक्के निकले. सहवाग टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के छठवें बल्लेबाज हैं. (Virender Sehwag/Instagram)

(टैग्सटूट्रांसलेट)बेन स्टोक्स(टी)ब्रेंडन मैकुलम(टी)एडम गिलक्रिस्ट(टी)क्रिस गेल(टी)जैक्स कैलिस(टी)वीरेंद्र सहवाग(टी)टेस्ट क्रिकेट(टी)टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के(टी)टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के(टी)टीम इंडिया(टी)इंडिया(टी)स्पोर्ट्स न्यूज इन हिंदी(टी)स्पोर्ट्स न्यूज(टी)स्पोर्ट्स(टी)क्रिकेट न्यूज इन हिंदी(टी)क्रिक एट न्यूज(टी)क्रिकेट

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *