Home Cricket IND A v PAK A Emerging Cup Final Live Streaming: भारत और...

IND A v PAK A Emerging Cup Final Live Streaming: भारत और पाकिस्तान में खिताबी जंग, जानें कहां और कैसे देखें लाइव

28
0
Advertisement

नई दिल्ली. क्रिकेट फैंस के लिए रविवार का दिन सुपरसंडे होगा. इस दिन भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में आमने सामने होंगी. दोनों टीमें लीग स्टेज पर भिड़ चुकी हैं जहां भारत ने बाजी मारी थी. खिताबी जंग में कौन मारेगा बाजी, जानने के लिए दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्सुक हैं. भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई वहीं पाकिस्तान ने मेजबान श्रीलंका को पराजित कर भारत के साथ खिताबी भिड़ंत तय की.

भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 51 रन से हराया. इस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर निशांत संधू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे. कप्तान यश धुल की कप्तानी में इंडिया ए टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक धमाकेदार प्रदर्शन करते आई है. धुल ने सेमीफाइनल में अर्धशतकीय पारी खेली थी. साई सुदर्शन भी टूर्नामेंट में शतक जड़ चुके हैं. भारतीय टीम में शामिल किसी भी खिलाड़ी को इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव नहीं है जबकि पाकिस्तान टीम में कई खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने का अनुभव है.

  • इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच एमर्जिंग एशिया कप का फाइनल कब खेला जाएगा ?

    Advertisement

    इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच एमर्जिंग एशिया कप का फाइनल रविवार (23 जुलाई) को खेला जाएगा.

  • इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच एमर्जिंग एशिया कप का फाइनल कहां खेला जाएगा?

  • इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच एमर्जिंग एशिया कप का फाइनल कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच एमर्जिंग कप का फाइनल कितने बजे से खेला जाएगा

  • इंडिया ए  v पाकिस्तान ए के बीच एशिया कप फाइनल दोपहर 2: 00 बजे से खेला जाएगा.

  • इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच  फाइनल में टॉस कितने बजे होगा?

  • इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में टॉस दोपहर 1 :30 बजे होगा.

  • इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल का लाइव प्रसारण कहां देखें?

  • इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) पर होगा.

  • इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

  • इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप्प (Fan Code) पर देख सकते हैं.

    .

    पहले प्रकाशित : 22 जुलाई, 2023, 11:31 पूर्वाह्न IST

    (टैग्सटूट्रांसलेट)भारत बनाम पाकिस्तान ए(टी)एसीसी इमर्जिंग एशिया कप(टी)इमर्जिंग एशिया कप 2023(टी)एशिया कप 2023(टी)इंड ए बनाम पाक ए फाइनल एशिया कप इमर्जिंग(टी)इंडिया बनाम पाक इमर्जिंग एशिया कप फाइनल(टी)यश ढुल(टी)निशांत संधू(टी)बी साई सुदर्शन(टी)इंड बनाम पाक इमर्जिंग एशिया कप(टी)इमरजिंग एशिया कप(टी)इंडस्ट्री बनाम पाक लाइव टेलीकास्ट(टी)भारत बनाम पाक लाइव स्ट्रीमिंग(टी)एशिया कप फाइनल भारत बनाम पाक लाइव टेलीकास्ट(टी)इमर्जिंग एशिया कप लाइव फाइनल(टी)इमर्जिंग एशिया कप फाइनल लाइव टेलीकास्ट(टी)भारत बनाम पाकिस्तान ए फाइनल(टी)एमर्जिंग एशिया कप फाइनल(टी)भारत ए बनाम पाकिस्तान ए फाइनल

    Source link

    Previous articleजेब में 10 हजार भी नहीं थे, उधार मांगकर बनवाया पोर्टफोलियो, आज हैं इंडस्ट्री की टॉप पेड एक्ट्रेस, करोड़ों की मालकिन
    Next articleविराट कोहली 76वां शतक लगाने के बाद क्यों भड़के? कहा- घर के बाहर… यह रिकॉर्ड खराब नहीं

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here