हाइलाइट्स

20 वर्षीय युवा में नजर आ रहा है भारत का भविष्य
कोहली की तरह ढहती पारी को संवारने का रखता है दम

नई दिल्ली. एसीसी मेंस एमर्जिंग एशिया कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 21 जुलाई को भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच कोलंबो स्थित आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम अपने कप्तान यश धुल की जुझारू पारी के बदौलत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवरों में 211 रन बनाने में कामयाब रही. उसके बाद निशांत सिंधु की कहर बरपाती गेंदबाजी के बदौलत विपक्षी टीम को 34.2 ओवर में ढेर कर दिया. इस तरह भारतीय टीम इस रोमांचक मुकाबले में 51 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के बाद संकटपूर्ण स्थिति में उम्दा अर्द्धशतकीय पारी के लिए कप्तान धुल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

धुल में नजर आया भविष्य का कोहली:

मैच के दौरान यश धुल ने संकटपूर्ण स्थिति से जैसे टीम को उबारा उनकी जमकर सराहना हो रही है. कुछ फैंस उन्हें भविष्य का विराट कोहली बता रहे हैं. बता दें कोहली ने भारतीय टीम को कई बार अकेले अपने बलबूते पर विजय दिलाई है. धुल ने कोहली की ही तरह सेमीफाइनल मुकाबले में जहां अन्य बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने जूझ रहे थे. वहीं उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 66 रन की महत्वपूर्ण अर्द्धशतकीय पारी खेली व टीम को 200 के पार पहुंचाया.

यह भी पढ़ें- भारत को मिल गया ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट! अपने दूसरे टेस्ट मैच में ही दिखाई ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की झलक

धुल का क्रिकेट करियर:

धुल को भारतीय टीम के लिए अबतक खेलने का मौका नहीं मिला है. अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने घरेलू क्रिकेट में अबतक कुल 15 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 25 पारियों में 49.78 की औसत से 1145 रन निकले हैं. धुल के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चार शतक और चार अर्द्धशतक दर्ज हैं.

इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 11 मैच खेलते हुए नौ पारियों में 64.33 की औसत से 386 रन बनाए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और दो अर्द्धशतक दर्ज है. वहीं बात करें उनके टी20 करियर के बारे में तो उन्होंने यहां 12 मैच खेलते हुए 11 पारियों में 47.37 की औसत से 379 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम तीन अर्द्धशतक दर्ज है.

टैग: भारत बनाम बांग्लादेश, टीम इंडिया, विराट कोहली, यश ढुल

(टैग्सटूट्रांसलेट)विराट कोहली(टी)यश धुल(टी)भारत ए बनाम बांग्लादेश ए(टी)भारत ए(टी)बांग्लादेश ए(टी)भारत बनाम बांग्लादेश(टी)भारत(टी)बांग्लादेश(टी)IND बनाम BAN(टी)एसीसी मेन्स इमर्जिंग कप(टी)टीम इंडिया(टी)IND(टी)स्पोर्ट्स न्यूज़ इन हिंदी(टी)स्पोर्ट्स न्यूज़(टी)स्पोर्ट्स(टी)क्रिकेट न्यूज़ इन हिंदी(टी)क्रिकेट न्यूज़ (टी)क्रिकेट

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *