Home India ‘बंगाल में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र करके पीटा गया…’ बीजेपी ने ममता...

‘बंगाल में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र करके पीटा गया…’ बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा तो TMC ने दिया जवाब

41
0
Advertisement

कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में इस सप्ताह की शुरुआत में लोगों के एक समूह ने दो महिलाओं को निर्वस्त्र किया और उनके साथ मारपीट की. बुधवार की घटना का एक कथित वीडियो बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शनिवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें महिलाओं को बेरहमी से पीटते हुए दिखाया गया है. हालांकि राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज किया है और बीजेपी पर ‘ध्यान भटकाने की रणनीति’ का सहारा लेने का आरोप लगाया.

बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर लगाए आरोप
इससे पहले अमित मालवीय ने ट्वीट कर दावा किया, ‘पश्चिम बंगाल में दहशत जारी है. मालदा के बामनगोला पुलिस थाने के पाकुआ हाट इलाके में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया, प्रताड़ित किया गया और बेरहमी से पीटा गया, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही.’

उन्होंने कहा, ‘यह भयानक घटना 19 जुलाई की सुबह हुई थी. महिलाएं सामाजिक रूप से हाशिए पर रहने वाले समुदाय से थीं और एक उन्मादी भीड़ उनके खून की प्यासी थी… कोई भी त्रासदी घट सकती थी, जिससे ममता बनर्जी को गहरा आघात लगना चाहिए था और केवल आक्रोश जताने के बजाय वह कार्रवाई कर सकती थीं, क्योंकि वह बंगाल की गृह मंत्री भी हैं….’

Advertisement

टैग: बीजेपी बनाम टीएमसी, पश्चिम बंगाल समाचार



Source link

Previous articleवेस्टइंडीज के बैटर के हवाई फायर से घायल हुआ बच्चा, तो दौड़ा-दौड़ा पहुंचा कैरेबियाई खिलाड़ी, खूब लुटाया प्यार
Next articleIND vs WI: 4 मैच…279 रन…पूरी सीरीज बेंच पर बैठा रहा स्टार ऑलराउंडर, रोढ़ा बने दो दिग्गज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here