Home Entertainment दूसरी शादी के बाद बनीं 3 बच्चों की मम्मी, क्या 40 की...

दूसरी शादी के बाद बनीं 3 बच्चों की मम्मी, क्या 40 की उम्र में चौथी बार मां बनेंगी दलजीत कौर? बोलीं- अब और बेबी…

29
0
Advertisement

मुंबई। दलजीत कौर का चौथा बच्चा: टीवी एक्ट्रेस और शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर ने इस साल मार्च में लंदन बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की. दलजीत 40 साल की हैं और उनका बेटा जयडन भी है. जयडन शालीन और दलजीत का बेटा है. शादी के तुरंत बाद, दलजीत बेटे जयडन संग केन्या शिफ्ट हो गईं, जहां निखिल अपने ऑफिस के काम से रुके हुए हैं. वहीं, निखिल की भी यह दूसरी शादी थी. उनकी पहली पत्नी से दो बेटियां हैं. इस तरह दलजीत, दूसरी शादी के बाद 3 बच्चों की मम्मी बन गई हैं. अब उन्होंने चौथे बेबी की प्लानिंग के बारे में बात की है.

दलजीत कौर हाल में केन्या से भारत आई थीं. उन्हें अपने पासपोर्ट और बेटे जयडन से संबंधित कुछ काम थे. जिसे पूरा करने के बाद वह लंदन चली गईं हैं और अब यहां तीनों बच्चों और पति निखिल पटेल संग एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने हाल में चौथी बार मां बनने और प्रेग्नेंसी के लेकर खुलकर बात की है. उनकी शादी को 4 महीने हो चुके हैं.

अब ग्लैमरस नहीं रही दलजीत कौर की लाइफ! दूसरी शादी के बाद करना पड़ रहा स्ट्रगल, केन्या से भारत लौटीं एक्ट्रेस

तीन बच्चों संग इस जर्नी को एन्जॉय कर रहे हैं ः दलजीत कौर

दलजीत कौर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “कुछ महीने पहले ही हमारी शादी हुई है, ऐसे में हर कपल बेबी प्लान करता है. लेकिन हम बेबी प्लानिंग नहीं कर रहे हैं. हमारे 3 खूबसूरत बच्चे हैं. और हम इस जर्नी को एन्जॉय कर रहे हैं. जयडन जबसे पैदा हुआ था, तबसे मैं उसके साथ हूं और अब जयडन अपनी दोनों के बहनों के साथ को एन्जॉय कर रहा है.”

Advertisement

दलजीत कौर-निखिल पटेल नहीं करेंगे चौथा बेबी

दलजीत कौर ने आगे कहा, “हमारे तीनों बच्चों साथ में खुश हैं. मैंने और निखिल ने अपनी लाइफ में सबकुछ एन्जॉय किया है. अब कुछ ऐसा नहीं बचा है. हम अपने बच्चों के साथ खुश हैं. हमारा पूरा परिवार खुश है.” दलजीत ने अपने बयान में साफ कहा कि उन्हें अब और बच्चे नहीं चाहिए. वह और निखिल अपने तीनों बच्चों के साथ खुश हैं.

टैग: टीवी अभिनेत्रियाँ

(टैग्सटूट्रांसलेट) दलजीत कौर बेबी प्लानिंग (टी) दलजीत कौर (टी) दलजीत कौर उम्र (टी) दलजीत कौर और निखिल पटेल (टी) दलजीत कौर तलाक (टी) दलजीत कौर पति (टी) दलजीत कौर विवाद (टी) दलजीत कौर पहले पति (टी) दलजीत कौर पूर्व पति (टी) दलजीत कौर गर्भवती नहीं होना चाहती (टी) दलजीत कौर नहीं चाहती अधिक बच्चे (टी) दलजीत कौर (टी) दलजीत कौर फिल्में (टी) दलजीत कौर उम्र (टी) दलजीत कौर इंस्टाग्राम (टी) दलजीत कौर पहले पति (टी) दलजीत कौर नए पति (टी) दलजीत कौर पूर्व पति (टी) दलजीत कौर निखिल पटेल (टी) दलजीत कौर और शालीन भनोट (टी) दलजीत कौर नेट वर्थ (टी) दलजीत कौर बच्चा(टी) दलजीत कौर बेटा उम्र(टी) दलजीत कौर बेटी

Source link

Previous articleराजस्थान: मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा की बर्खास्तगी पर बोले सीएम गहलोत- ये पार्टी का अंदरूनी मामला है
Next articleअगर फ्लॉप हो जाती ये फिल्म, तो फिर क्या करते सलमान खान? सुपरस्टार ने 34 साल पहले बना लिया था बैकअप प्लान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here