नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तानी नागरिक सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने अपील की है कि उनके साथ सहानुभूति रखी जाए. उन्‍होंने मांग की है कि सीमा को उसके पति सचिन मीणा के साथ भारत में ही रहने देने की इजाजत दी जानी चाहिए. जब अक्षय कुमार को कनॉडा की नागरिकता मिल सकती है और अदनान सामी को भारत की नागरिकता दी जा सकती है तो फिर सीमा को भारत में रहने की इजाजत क्‍यों नहीं दी जा सकती है. भारत में ही पति सचिन संग रहने देने के लिए सीमा ने राष्‍ट्रपति के समक्ष याचिका भी लगाई है.

एपी सिंह ने कहा, ‘सीमा अगर आतंकवादी होती या ISI की एजेंट होती तो चार-चार बच्चों और पूरे डाक्यूमेंट के साथ भारत नहीं आती. मुझे लगता है कि सीमा निर्दोष है. उससे मैंने कहा है कि जांच एजेंसियों का सपोर्ट करें.’ उन्‍होंने पूछा कि इस देश में क्या आतंकवादी नहीं आए हैं? सीमा को संरक्षण मिले इसके लिए मैंने राष्ट्रपति को अर्जी दी है. अगर सचिन की जगह कोई मुस्लिम भी होता तब भी मैं उसके साथ खड़ा होता. सीमा ने शादी की. उसके पास सभी कागजात हैं.

यह भी पढ़ें:- ‘पाकिस्तान का खौफ है, वहां कोई कानून नहीं…’ सीमा हैदर को सताया हत्या का डर, जानें क्या बोली

‘अब वो सीमा मीणा हैं’
एपी सिंह ने कहा, ‘सीमा हैदर नहीं अब वो सीमा मीणा है. सीमा हैदर वो चार साल पहले थी. अदनान सामी को भारतीय नागरिकता मिली, अक्षय कुमार कनैडियन हैं. बांग्लादेशी और कई पाकिस्तानियों को भारत मे शरण मिला तो सीमा मीणा को क्यों नहीं? धर्म के आधार पर नहीं प्यार की वजह से उसे संरक्षण मिलना चाहिए. महिलाओं की आदत ये होती कि वो अपनी उम्र सही नहीं बताती. कई देश के पार्लियामेंटेरियन हैं जिन्होंने अपनी गलत उम्र बताई है.’

उसके आने का तरीका गलत लेकिन…
सीमा के वकील ने कहा, ‘उसके भारत में आने का रास्ता थोड़ा गलत जरूर हो सकता है. नेपाल और भारत का रोटी बेटी का रिश्ता है. नेपाल के रास्ते आयी है वो. क्या पाकिस्तान से चरस, गांजा, स्मैक आतंकवादी नहीं आते भारत? क्या 75 साल में पाकिस्तान ने कोई मंदिर बनाया. मैंने अर्जी में लिखा कि जब पाकिस्तान, बंगलादेश और यहां तक अफगानिस्तान के हजारों लोगों को भारतीय नागरिकता मिल सकती है तो सीमा को क्यों नहीं.’

सीमा का करा लें लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट
एपी सिंह ने कहा, ‘अगर शक है तो सीमा हैदर का पॉलीग्राफी टेस्ट, लाई डिटेक्टर टेस्ट कराइये, बच्चों का डीएनए का कराइये. अगर वो गलत निकलती है तो उसे जेल में बंद कीजिए. मुझसे सीमा कहती है कि आपके धर्म मे लोग कहते हैं कि विश्व का कल्याण हो, इससे मैं बहुत प्रभावित हुई हूं. उससे आतंकवाद और ISI एजेंट होने का तमगा हटे, जांच हो.

मधुबाला, वैजयंती माला भी कम पढ़ी थी
एपी सिंह ने कहा, ‘उसका कम पढ़ा लिखा होना, इसका मतलब ये नहीं कि वो योग्य नहीं है. मधुबाला, वैजयंती माला और लता मंगेशकर ने कोई डिग्री नहीं ली लेकिन योग्य थी. उसने प्यार किया है लेकिन उसके भरोसे का खून नहीं होना चाहिए. सीमा ने मुझे कहा है कि मुझे राष्ट्रपति पर और भारत माता पर विश्वास है.’  सीमा के वकील बोले, ‘मैंने उससे कहा है कि सच बोलो. सीमा ने कहा कि मैं शुरू से सच बोल रही हूं. जन्म से लेकर अब तक सभी बातें सीमा ने बताई हैं. मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिये अर्जी नहीं दाखिल करेगी. लैला मजनू, हीर रांझा को नहीं देखा तो क्या इसको भी छोड़ दें? ’

टैग: अंतरराष्ट्रीय समाचार, अंतर्राष्ट्रीय समाचार हिंदी में, सीमा हैदर, विश्व समाचार हिंदी में

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *