नई दिल्‍ली. टीम इंडिया के स्‍टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) हर मैच के साथ नई ऊंचाई को छू रहे हैं. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के रूप में अपने इंटरनेशनल करियर का 500वां मैच खेल रहे किंग कोहली ने गुरुवार को एक साथ कई उपलब्धियां अपने नाम कीं. टेस्‍ट के पहले दिन की समाप्ति के बाद टीम इंडिया की पहली पारी का स्‍कोर 4 विकेट पर 288 रन था और विराट कोहली 87 तथा रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद थे.अपनी नाबाद पारी के दौरान उन्‍होंने रनों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के जैक्‍स कालिस को पीछे छोड़ा.रनों के मामले में अब वे दुनिया के पांचवें नंबर के बैटर बन गए हैं और सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग व महेला जयवर्धने ही उनसे ऊपर हैं.

विराट अपने खेल कौशल से फैंस ही नहीं, बल्कि दुनिया के दिग्‍गज क्रिकेटरों के भी चहेते बन चुके हैं. वेस्‍टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्‍श (Courtney Walsh), विराट को सर्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में से एक मानते हैं.

विराट ‘जाना’ ही नहीं चाहते
वॉल्श ने कहा कि जब भारतीय क्रिकेट के संदर्भ में महानता की बात आती है तो वे कोहली को केवल सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar)से पीछे आंकेंगे.टेस्‍ट क्रिकेट में 519 और वनडे में 227 विकेट ले चुके वॉल्‍श ने Jio Cinema से बातचीत करते हुए कहा, ‘ब्रायन लारा और विव रिचर्ड्स, वेस्‍टइंडीज के नजरिये से मैं इनको रखूंगा. इसके अलावा रिकी पोंटिंग और स्‍टीव वॉ. इसके अलावा इंग्‍लैंड के ग्राहम गूच और जावेद मियांदाद हैं जिनके खिलाफ संभवत: मैं ज्‍यादा मैच नहीं खेला लेकिन उन्‍होंने जिस तरह अपने विकेट का महत्‍व बताया, वही बात विराट कोहली में भी है. वह ‘जाना’ (आउट होना) ही नहीं चाहते. इसलिए मैं उन्हें अपने टॉप 4, टॉप 5 महानतम क्रिकेटरों में शामिल करूंगा, जिन्हें मैंने (खेलते हुए)देखा है.’

‘मुझे उनकी उपलब्धियों पर जरा भी हैरानी नहीं’
वॉल्‍श ने विराट के साथ हुई उस बातचीत को भी याद किया जब वे टीम इंडिया के कप्‍तान थे. वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज क्रिकेटर ने कहा, ‘उनमें खेल को लेकर जूनून है. वे खेल पर खास छाप छोड़ना चाहते हैं.जब मैं वेस्‍टइंडीज टीम का सिलेक्‍टर था तब उनसे हुई बातचीत मुझे याद है. हमारी लंबी बातचीत हुई थी. मैं कहना चाहता हूं कि वह सर्वश्रेष्‍ठ बनना चाहता है. वह किसी से भी ऐसी सलाह लेने के लिए तैयार रहते हैं जो खेल को बेहतर बनाने में उसकी मदद करे. मुझे उनकी उपलब्धियों पर जरा भी हैरानी नहीं है.उसमें जो जूनून है और जो जज्‍बा है, जो भी वह करते हैं, उसमें शीर्ष पर रहना चाहते हैं.’

टेस्‍ट के दूसरे दिन विराट के शतक पर टिकी नजर
बता दें, वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट की सीरीज में भारत 1-0 की बढ़त बनाए हुए है. दूसरे टेस्‍ट के पहले ही दिन टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. टेस्‍ट के दूसरे दिन भारतीय फैंस की नजर विराट के शतक पर टिकी होगी. उन्‍हें उम्‍मीद है कि किंग कोहली शतक जड़कर अपने 500वें मैच को यादगार बनाएंगे. विराट यदि ऐसा करने में सफल होते हैं तो यह उनके इंटरनेशनल करियर का 76वां और टेस्‍ट करियर का 29वां शतक होगा.

टैग: भारत बनाम वेस्टइंडीज, टीम इंडिया, विराट कोहली

(टैग्सटूट्रांसलेट)भारत बनाम वेस्टइंडीज(टी)टीम भारत(टी)वेस्टइंडीज दौरा(टी)विराट कोहली(टी)विराट कोहली आँकड़े(टी)कर्टनी वॉल्श(टी)क्रिकेट(टी)क्रिकेट समाचार(टी)भारत बनाम इंडी( टी)विराट कोहली

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *