Home Cricket ‘मेरी मां सिर्फ तुम्हें देखने आई हैं.. मैं चाहता हूं, तुम सेंचुरी...

‘मेरी मां सिर्फ तुम्हें देखने आई हैं.. मैं चाहता हूं, तुम सेंचुरी लगा दो विराट’ WI प्लेयर ने लगाई कोहली से गुहार

33
0
Advertisement

हाइलाइट्स

वेस्टइंडीज प्लेयर ने लगाई विराट कोहली से गुहार
खिलाड़ी ने कहा- मेरी मां सिर्फ तुम्हें देखने आई है

नई दिल्ली. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल रही है. पहले पारी में टीम इंडिया 84 ओवर में 288 रन बनाकर 4 विकेट गंवा चुकी है. विराट कोहली 87 पर नाबाद खेल रहे हैं. वहीं रवींद्र जडेजा भी 84 गेंदों में 36 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. इसकी उम्मीद है कि विराट कोहली अपना शतक पूरा कर लेंगे. वेस्टइंडीज का विकेटकीपर भी यही चाहता है कि विराट अपना शतक पूरा कर ले.

दरअसल, वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा (Joshua Da Siva) ने कहा,” मेरी मां ने मुझसे कहा कि वह सिर्फ विराट कोहली को देखने आई हैं. मुझे इस पर खुद विश्वास नहीं हुआ. अपना शतक पूरा कर लो विराट. मैं चाहता हूं कि तुम इसे पूरा करो.” जोशुआ दा सिल्वा की यह पूरी बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई.

भारत और पाकिस्तान दोनों ने जीता पहला टेस्ट, फिर भी WTC प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया आगे कैसे? Aus-Eng का बुरा हाल

Advertisement

बता दें कि विराट कोहली यह अपना 500वा इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. अगर वह इस मैच में शतक लगा देते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 29 और इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 शतक पूरा कर लेंगे. वह इससे सिर्फ 13 रन दूर है. यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट अपने 500वें मैच में यह आंकड़ा छू पाते हैं या नहीं.

आधे से ज्यादा प्लेयर्स से खुश नहीं हरभजन सिंह, बोले- ‘विराट, रोहित, पंड्या बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन बाकी…’

तोड़ा वीरेंद्र सहवाग और विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए वीरेंद्र सहवाग के 8586 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दरअसल, इस मैच से पहले विराट कोहली रनों के मामले में सहवाग से पीछे थे. लेकिन अब उन्होंने उनके आंकड़े को पार कर लिया है. विराट अभी तक 8642 रन बना चुके हैं. सहवाग के साथ विवियन रिचर्ड्स भी विराट से पीछे छूट गए हैं.

टैग: भारत बनाम वेस्टइंडीज, टीम इंडिया, विराट कोहली

(टैग्सटूट्रांसलेट)विराट कोहली(टी)विराट कोहली सेंचुरी(टी)विराट कोहली बनाम वाई(टी)इंड बनाम वाई(टी)जोशुआ दा दिल्वा(टी)जोशुआ दा सिल्वा मां का बयान(टी)विराट कोहली पर जोशुआ दा सिल्वा की मां(टी)विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज(टी)भारत बनाम वेस्टइंडीज(टी)इंड बनाम वाई(टी)भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट(टी)हिंदी क्रिकेट समाचार(टी)क्रिकेट समाचार (टी)विराट कोहली(टी)जोशुआ दा सिल्वा

Source link

Previous articleहल्की मूंछों वाले इस टीनएजर की फिल्म पर जब किसी ने नहीं लगाया पैसा, पिता ने खेला दांव, बेटे को बना दिया सुपरस्टार
Next article40 एक्टर्स के साथ शूट होना था ‘ओम शांति ओम’ का ‘दीवानगी’ सॉन्ग, क्यों दिखे सिर्फ 31? कहां गायब थे बाकी के 9!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here