नई दिल्‍ली. एशिया कप (Asia Cup)के शेड्यूल का आखिरकार ऐलान कर दिया गया है.वनडे फॉर्मेट में इस टूर्नामेंट का आयोजन अगस्‍त-सितंबर में होगा और पाकिस्‍तान व श्रीलंका मैचों की मेजबानी करेंगे. टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्‍तान में होंगे जबकि फाइनल सहित 9 मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे.ऐसे में अपने मैचों के लिए श्रीलंका और पाकिस्‍तान की यात्रा प्‍लेयर्स के लिए थकान बढ़ाने वाली साबित हो सकती है. इस टूर्नामेंट के जरिये आईसीसी वनडे वर्ल्‍डकप (ICC World Cup)के पहले एशियाई टीमों को अपनी क्षमता और कमजोर व मजबूत पक्ष को परखने का मौका मिल सकेगा.

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान सलमान बट (Salman Butt) टूर्नामेंट के शेड्यूल को अजीबोगरीब बताते हुए इसके लिए पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को आड़े हाथ ले चुके हैं. उन्‍होंने थकानभरे कार्यक्रम का हवाल देते हुए कहा कि पीसीबी को अपने प्‍लेयर्स की परवाह ही नहीं है.अब बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन जलाल यूनुस (Jalal Yunus) ने भी टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर अपनी चिंता का इजहार कर दिया है. उनका मानना है कि एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल में अत्यधिक यात्रा करने से खिलाड़ियों पर विपरीत असर पड़ सकता है.

हार्दिक पंड्या को मिलेगा आराम तो कौन होगा आयरलैंड में टीम इंडिया का कप्तान, 3 सेंचुरी जड़ चुके खिलाड़ी के नाम पर लग सकती है मुहर

IND v WI 2nd Test: विराट कोहली 29वीं सेंचुरी से 13 रन दूर, रोहित शर्मा चूके, यशस्वी जायसवाल का धमाल जारी

अफगानिस्तान और श्रीलंका के साथ ग्रुप बी में है बांग्‍लादेश

बांग्लादेश को ग्रुप बी में अफगानिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है. टीम को 31 अगस्त को दासुन शनाका की टीम के खिलाफ अपने शुरुआती ग्रुप स्‍तर के मैच के लिए श्रीलंका की यात्रा करनी होगी. इसके बाद, टीम को 3 सितंबर को अपने दूसरे ग्रुप मैच में अफगानिस्तान का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान जाना होगा.Cricbuzz ने यूनुस के हवाले से कहा, ‘हां, हमें पहला मैच खेलने के लिए लाहौर जाना होगा. पहले दौर में दो मैच हैं, इसमे एक श्रीलंका में और दूसरा पाकिस्तान में है. हमें जाना ही होगा क्योंकि आप इसमें कुछ नहीं कर सकते. 31 अगस्त के बाद अगला मैच 3 सितंबर को है. हम चार्टर्ड प्‍लेंस से यात्रा करेंगे, यह एशियान क्रिकेट काउंसिल की जिम्मेदारी है. निश्चित रूप से हम क्‍वालिटी एयरलाइन से यात्रा करना चाहेंगे.अगर यह एक नेशनल एयरलाइन या चार्टर्ड प्‍लेन है तो निश्चित रूप से यह सभी के लिए अच्छा होगा.’

Asia Cup 2023 का शेड्यूल जारी, भारत-पाकिस्तान का पहला मैच 2 सितंबर को, जानें पूरा कार्यक्रम

‘..लेकिन हमें इसी के अनुसार तैयारी करनी होगी’

क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन के रूप में वर्ष 2021 में अकरम खान की जगह लेने वाले जलाल यूनुस ने कहा कि एयर ट्रैवल करना और उड़ानों से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना खिलाड़ियों को मानसिक तनाव में डाल सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी माना, चूंकि अन्य टीमें कार्यक्रम से सहमत है, ऐसे में बांग्लादेश को भी उसी के अनुसार तैयारी करनी होगी.

टैग: एशिया कप, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, क्रिकेट, पीसीबी

(टैग्सटूट्रांसलेट)एशिया कप(टी)एशिया कप शेड्यूल(टी)पीसीबी(टी)बीसीबी(टी)बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड(टी)क्रिकेट(टी)क्रिकेट समाचार(टी)एशिया कप

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *