करतारपुर साह‍िब कॉरिडोर फ‍िलहाल हुआ बंद, स‍िर्फ डेरा बाबा नानक से दूरबीन से कर सकेंगे दर्शन, जानें कब से खुलेगा

Byadmin

Jul 21, 2023 #Border Security Force, #Breach in Dam, #BSF, #Dera Baba Nanak, #Dhussi Dam, #flood, #Flood Water Stopped, #Gurdaspur District, #Gurdwara Darbar Sahib, #heavy rain, #Jammu, #Kartarpur Corridor, #Kartarpur Sahib Gurudwara, #Makora Port, #Pakistan, #Pakistan border, #Pilgrims, #Punjab flood, #Punjab latest news, #Ranjit Sagar Dam, #Ravi River, #Ravi River Flood, #Ravi river water level, #Sikh Pilgrimage site, #Ujh River, #उज्ह नदी, #कब, #कर, #करडर, #करतरपर, #करतारपुर कॉर‍िडोर, #खलग, #गुरदासपुर जिला, #गुरुद्वारा दरबार साहिब, #जन, #जम्मू, #डर.., #डेरा बाबा नानक, #तीर्थयात्री, #दरबन, #दरशन, #धुस्सी बांध, #ननक, #पंजाब बाढ़, #पंजाब लेटेस्‍ट न्‍यूज, #पाकिस्तान, #फलहल, #बद, #बब, #बाढ़, #बाढ़ का पानी रोका, #बांध में दरार, #बीएसएफ, #भारी बारिश, #मकोड़ा पत्तन, #रणजीत सागर बांध, #रावी नदी, #रावी नदी जलस्‍तर, #रावी नदी बाढ़, #स, #सकग, #सरफ, #सहब, #सिख तीर्थ स्थल, #सीमा सुरक्षा बल, #हआ

हाइलाइट्स

गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में जीरो लाइन पर भरा पानी
करतारपुर कॉरिडोर जाने के लिए 94 श्रद्धालुओं ने करवाया था रज‍िस्‍ट्रेशन
शुक्रवार को 25 श्रद्धालु डेराबाबा नानक पहुंचे ज‍ि‍नको दूरबीन से दर्शन करवा वापस भेजा

एस. सिंह

चंडीगढ़. रावी नदी (Ravi River Flood) में बढ़ते पानी के कारण गुरदासपुर जिले (Gurdaspur District) के डेरा बाबा नानक में जीरो लाइन पर पानी भर जाने के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में सिख तीर्थ स्थल के लिए जाने वाले करतारपुर कॉरिडोर को फिलहाल 3 दिन श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. करतारपुर साह‍िब कॉरिडोर (Kartarpur Sahib Gurudwara) जाने के लिए 94 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाया था और बीते शुक्रवार को 25 श्रद्धालु डेराबाबा नानक (Derababa Nanak) पहुंचे थे, जिन्हें दूरबीन से ही गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करवा वापस भेज दिया गया.

क्षेत्र में भारी बारिश के बाद जम्मू में उज्ह नदी (Ujh River) में 2.8 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद रावी में जल स्तर बढ़ गया है. रणजीत सागर बांध से भी पानी छोड़ा गया. उज्ह नदी गुरदासपुर जिले के मकोड़ा पत्तन (Makora Port) में रावी में जाकर मिलती है. जिसके चलते रावी नदी उफान पर आ गई है. इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक तटबंध को तोड़ दिया गया है. इस कारण पानी निचले इलाके में घुस गया जहां से नदी के जलग्रहण क्षेत्र में जीरो लाइन गुजरती है. कांटेदार बाड़ से परे भूमि पर खेती करने वाले किसानों का कहना है कि पानी से उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा है.

महाराष्‍ट्र में बार‍िश का कहर! इन ज‍िलों में फंसे 98 लोगों को कराया रेस्‍क्‍यू, 12 की मौत, NDRF की तैनाती

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की ओर धुस्सी बांध ने भारतीय क्षेत्र में बाढ़ का पानी रोक दिया है. गुरदासपुर जिला प्रशासन और सीमा सुरक्षा बल बांध में दरार को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. यह दरार ऐतिहासिक डेरा बाबा नानक शहर और इसके निकटवर्ती गांव के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.

बीते गुरुवार को तीर्थयात्री गलियारे के माध्यम से पाकिस्तान में रावी के पार शून्य रेखा से 5 किमी दूर करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन करने के लिए हमेशा की तरह डेरा बाबा नानक चेक-पोस्ट पर पहुंचे थे. इस कॉरिडोर को 2019 में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर खोला गया था. दोनों देशों के अधिकारियों ने जोखिम न लेने का फैसला किया और तीर्थयात्रियों को 3 दिनों के लिए मार्ग निलंबित करने से पहले यात्री टर्मिनल पर इंतजार करने के लिए कहा है.

टैग: बाढ़, गुरदासपुर खबर, करतारपुर कॉरिडोर, Kartarpur Sahib, पंजाब खबर

(टैग्सटूट्रांसलेट) धुस्सी बांध(ओं) में बाढ़ का पानी रोका गया(रों)सीमा सुरक्षा बल(ओं)बीएसएफ(ओं)बांधों में उल्लंघन(बांधों)गुरुद्वारा दरबार साहिब(ओं)रंजीत सागर बांध(ओं)जम्मू(ओं)उझ नदियों(ओं)भारी वर्षा(ओं)गुरदासपुर जिला मकोरा बंदरगाह(ओं)रावी नदी(नों)रावी नदी का प्रवाह ओडी(टी)रावी नदी का जल स्तर(टी)तीर्थयात्री (टी)करतारपुर कॉरिडोर(टी)करतारपुर साहिब गुरुद्वारा(टी)पाकिस्तान(टी)पाकिस्तान सीमा(टी)सिख तीर्थ स्थल(टी)डेरा बाबा नानक(टी)पंजाब बाढ़(टी)पंजाब नवीनतम समाचार(टी)धुस्सी बांध(टी)बाढ़(टी)बाढ़ का पानी रोका गया(टी)सीमा सुरक्षा बल(टी)बीएसएफ(टी)बांध दरार(टी)गुरुद्वारा दरबार साहिब(टी)रंजीत सागर बांध(टी)जम्मू (टी)उज्जह नदी(टी)भारी बारिश(टी)गुरदासपुर जिला(टी)मकोरा पट्टन(टी)रावी नदी(टी)रावी नदी बाढ़(टी)रावी नदी जल स्तर(टी)तीर्थयात्री(टी)करतारपुर कॉरिडोर(टी)पाकिस्तान (टी)सिख तीर्थ स्थल(टी)डेरा बाबा नानक(टी)पंजाब बाढ़(टी)पंजाब नवीनतम समाचार

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *