Home Cricket इंटरनेशनल क्रिकेट में किन 5 खिलाड़ियों ने खेली है सर्वाधिक 50+ की...

इंटरनेशनल क्रिकेट में किन 5 खिलाड़ियों ने खेली है सर्वाधिक 50+ की पारी? नंबर-1 पर पहुंचने के लिए कोहली को चढ़नी है अभी लंबी चढ़ाई

26
0
Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 50 प्लस की पारी खेलने का रिकॉर्ड खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में मशहूर पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. तेंदुलकर के बाद रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, जैक्स कैलिस और विराट कोहली का नाम आता है.

01

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 50 प्लस की पारी खेलने का रिकॉर्ड खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में मशहूर पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम दर्ज है. तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए 1989 से 2013 के बीच 664 मुकाबले खेलते हुए 264 बार 50 प्लस की पारी खेली है. (AFP)

02

Advertisement

दुसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का नाम आता है. पोंटिंग ने अपनी टीम के लिए 1995 से 2012 के बीच कुल 560 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 217 बार 50 प्लस की पारी निकली. (AFP)

03

तीसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) काबिज हैं. संगकारा ने अपनी टीम के लिए 2000 से 2015 के बीच कुल 594 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 216 बार 50 प्लस की पारी निकली. (Kumar Sangakkara/Instagram)

04

चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) का नाम आता है. कैलिस ने अफ्रीकी टीम के लिए 1995 से 2014 के बीच 519 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 211 बार 50 प्लस की पारी निकली. (Jacques Kallis/Instagram)

05

पांचवें स्थान पर टीम इंडिया के मौजूदा होनहार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) काबिज हैं. कोहली ने ब्लू टीम के लिए 2008 से अबतक 500* इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 207 बार 50 प्लस की पारी निकली हैं. (AP)

06

बता दें कोहली को नंबर वन पर पहुंचने के लिए अभी लंबी चढ़ाई चढ़नी है. फिलहाल वह सचिन तेंदुलकर के इस खास रिकॉर्ड से 57, 50 प्लस पारी से पीछे चल रहे हैं. (AFP)

(टैग्सटूट्रांसलेट)सचिन तेंदुलकर(टी)रिकी पोंटिंग(टी)कुमार संगकारा(टी)जैक्स कैलिस(टी)विराट कोहली(टी)अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50+ पारी(टी)टीम इंडिया(टी)IND(टी)स्पोर्ट्स समाचार हिंदी में(टी)स्पोर्ट्स समाचार(टी)स्पोर्ट्स(टी)क्रिकेट समाचार हिंदी में(टी)क्रिकेट समाचार(टी)क्रिकेट

Source link

Previous articleबेटी राहा को एक्ट्रेस नहीं… तो क्या बनाना चाहतीं आलिया भट्ट? 8 महीने की बेटी के खुद ही लिए चुन लिया है करियर
Next articleबॉलीवुड का वो धुरंधर स्टार, जिसने 2019 में बैक-टू-बैक दीं 3 सफल फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर बटोर लिए 417 करोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here