श्रीलंका में मेंस इमर्जिंग एशिया कप खेला जा रहा है. इसमें इंडिया-ए टीम भी शिरकत कर रही. एक दिन पहले यश धुल की अगुआई वाली इंडिया-ए ने पाकिस्तान-ए को 8 विकेट से हराया था. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले पाकिस्तान को 205 रन पर समेट दिया और फिर 80 गेंद रहते जीत का टारगेट हासिल कर लिया. इंडिया-ए टीम के प्लेइंग-11 में एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं था तो सीनियर टीम से खेला है जबकि पाकिस्तान-ए टीम में 11 से 5 ऐसे खिलाड़ी थे जो सीनियर टीम की तरफ से उतर चुके हैं. लेकिन फिर भी इंडिया-ए की चुनौती के आगे टिक नहीं पाए. (BCCI Twitter)

श्रीलंका में मेंस इमर्जिंग एशिया कप खेला जा रहा है. इसमें इंडिया-ए टीम भी शिरकत कर रही. एक दिन पहले यश धुल की अगुआई वाली इंडिया-ए ने पाकिस्तान-ए को 8 विकेट से हराया था. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले पाकिस्तान को 205 रन पर समेट दिया और फिर 80 गेंद रहते जीत का टारगेट हासिल कर लिया. इंडिया-ए टीम के प्लेइंग-11 में एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं था तो सीनियर टीम से खेला है जबकि पाकिस्तान-ए टीम में 11 से 5 ऐसे खिलाड़ी थे जो सीनियर टीम की तरफ से उतर चुके हैं. लेकिन फिर भी इंडिया-ए की चुनौती के आगे टिक नहीं पाए. (BCCI Twitter)

(टैग्सटूट्रांसलेट)इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए मेन्स इमर्जिंग कप 2023(टी)मेन्स इमर्जिंग कप 2023 में भारत ए ने पाकिस्तान ए को 8 विकेट से हराया(टी)साई सुदर्शन(टी)राजवर्धन हंगारगेकर(टी)इंड ए बनाम पीएके ए हाइलाइट्स(टी)भारत ए बनाम पाकिस्तान ए मेन्स इमर्जिंग कप मैच परिणाम(टी)सैम अयूब(टी)मोहम्मद हारिस(टी)मोहम्मद वसीम(टी)शाहनवाज दहानी(टी) ) आईपीएल बनाम पीएसएल (टी) आईपीएल स्टार्स ने पाकिस्तान टीम को हराया (टी) यश ढुल (टी) भारतीय क्रिकेट टीम (टी) एशिया कप 2023 (टी) क्रिकेट समाचार हिंदी में (टी) क्रिकेट समाचार (टी) साई सुदर्शन (टी) मेन्स इमर्जिंग एशिया कप

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *