01
499 इंटरनेशनल मैचों के बाद विराट कोहली के खाते में 25,461 रन है जो कि रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज प्लेयर से ज्यादा हैं. पोटिंग ने 499 इंटरनेशनल मैचों के बाद 24,991 रन बनाए थे जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के खाते में इतने मैचों के बाद 24,839 रन थे.(AP)
Advertisement