नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 3 दिन के भीतर जीत लिया था. आत्मविश्वास से लबरेज भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज यानी गुरुवार से खेला जाएगा. टीम इंडिया यहां आखिरी बार साल 2016 में टेस्ट मैच खेलने उतरी थी. उस समय बारिश से प्रभावित मैच पूरा नहीं हो सका था और यह टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था. टीम इंडिया त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में मेजबानों का सफाया करने उतरेगी.

भारतीय टीम ने साल 2019 में विंडीज को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी थी. ऐसे में टीम इंडिया की नजर मेजबानेां को लगातार दूसरी बार उसके घर में सीरीज में क्लीनस्वीप करने की होगी. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में अभी तक 12 टेस्ट सीरीज खेल चुका है जिनमें से वह 5 सीरीज जीतने में सफल रहा. टीम इंडिया इस मैदान पर पिछली बार 1989 में हारी थी. उसके बाद से यहां भारत ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से एक में जीत मिली जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

  • भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा ?

    भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवावर (20 जुलाई) से खेला जाएगा.

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच कितने बजे से खेला जाएगा?

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 से खेला जाएगा.

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टॉस कितने बजे होगा?

  • भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टॉस शाम 7:00 बजे होगा.

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच का भारत में लाइव प्रसारण कहां देखें?

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच का भारत में सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर होगा. इस मैच को फ्री डीटीएच पर ही देखा जा सकता है.

  • भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

  • भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा और फैन कोड एप्प पर देख सकते हैं.

    .

    पहले प्रकाशित : 20 जुलाई, 2023, 08:42 पूर्वाह्न IST

    Source link

    By admin

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *