06
रीता से तलाक के बाद पंचम दा ने आशा भोंसले से शादी की. दरअसल, पंचम दा के तलाक के समय आशाभोंसले का भी तलाक हुआ था और वह अपने तीन बच्चों का भरण पोषण कर रही थीं. इस दौरान पंचम दा और आशा भोंसले को एक-दूसरे में हमसफर दिखाई दिया और दोनों ने शादी कर ली. हालांकि, पंचम दा की मां इस शादी के खिलाफ थीं, क्योंकि आशा भोसले पंचम दा से 6 साल बड़ी थी और 3 बच्चों की मां भी थीं, लेकिन पिता की मौत और मां की मानसिक स्थिति खराब होने के बाद पंचम दा ने आशा भोंसले के साथ शादी कर ली.
Advertisement