04
डीआईए के पूर्व खुफिया अधिकारी रिबका कॉफलर ने फॉक्स न्यूज से कहा, ‘वैगनर ग्रुप का बेलारूस में पुनर्स्थापन यूक्रेन के खिलाफ दूसरा मोर्चा खोलने की पुतिन की योजना का हिस्सा था, जिसके पास अब सामरिक परमाणु हथियार हैं. पुतिन- तथाकथित ‘प्रिगोजिन तख्तापलट’ की आड़ में- अपनी सबसे अच्छे लड़ाकू बल वैगनर ग्रुप को और अधिक खतरनाक मोर्चे पर तैनात कर दिया है. अब यूक्रेन, लातविया, लिथुआनिया रूस की स्ट्राइकिंग रेंज में आ चुके हैं.’ (AP Photo)
(टैग अनुवाद करने के लिए)रूस-यूक्रेन युद्ध(टी)वैग्नर समूह(टी)बेलारूस(टी)रूस(टी)नाटो लक्ष्य(टी)पोलैंड(टी)व्लादिमीर पुतिन(टी)एंड्रे कार्तपोलोव(टी)यूक्रेन(टी)लातविया(टी) लिथुआनिया
Source link
Advertisement