नई दिल्‍ली. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक जमाने के बाद टीम इंडिया के युवा स्‍टार यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बन गए हैं. मैच में 21 साल के यशस्‍वी ने 171 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसके बड़ी बात यह है कि अपनी बैटिंग के दौरान उन्‍होंने जैसी परिपक्‍वता दिखाई, उससे लगा ही नहीं कि वे अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज कर रहे हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने यशस्‍वी की इस पारी की जमकर प्रशंसा की है. उन्‍होंने कहा कि इस युवा बल्‍लेबाज ने जिस तरह से टी20 क्रिकेट से टेस्‍ट क्रिकेट के स्‍टाइल को ‘अडॉप्‍ट’ किया, वह काबिलेतारीफ है.

हॉग ने यशस्‍वी के खेल कौशल, विशेष रूप से बैकफुट पर खेलने और विकेट के दोनों छोरों का उपयोग करने में उनकी दक्षता की प्रशंसा की. ऑस्‍ट्रेलिया के इस दिग्‍गज ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कहा, ‘इस वर्ष आईपीएल में बाएं हाथ के बैटर यशस्‍वी जिस अंदाज में दबदबा बनाया वे उस अंदाज में खेलना पसंद करते हैं लेकिन जिस तरह से उन्‍होंने टेस्‍ट फॉर्मेट में एंट्री मारी, वह अंदाज भी मुझे पसंद आया.जिस टीम ने मुझे प्रभावित किया, वह बैकफुट पर उनका खेल था. ऑफसाइड पर लेट कट और लेग साइड पर पुल शॉट.’

सबसे लंबे फॉर्मेट में अपने खेल को ढालने में सक्षम
ब्रैड हॉग ने आगे कहा, ‘मुझे उनकी यह बात अच्‍छी लगी कि वे टी20 से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपने खेल को ढालने में सक्षम हैं. उनमें धैर्य है. उन्‍होंने अपने खेल को रेडबॉल क्रिकेट के अनुरूप किया और भारत के लिए अहम रोल निभाया. यह भारतीय क्रिकेट का उज्‍ज्‍वल भविष्‍य है.मुझे यह बात भी अच्छी लगी कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने जायसवाल से ओपनिंग कराई और गिल को नंबर तीन पर भेजा.’

रोहित शर्मा पर भड़के गावस्कर, बोले- सीनियर खिलाड़ी जल्दी नहीं जाना चाहते, क्योंकि…

ब्रैड हॉग की गिनती ऑस्‍ट्रेलिया के बेहतरीन ‘चाइनामैन’बॉलर के रूप में होती थी लेकिन शेन वॉर्न जैसे महान स्पिनर की मौजूदगी के कारण उन्‍हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बहुत ज्‍यादा मौके नहीं मिले.123 वनडे में 156 और 15 टी20I में सात विकेट हॉग के नाम पर दर्ज हैं. सात टेस्‍ट में उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्‍व करते हुए 17 विकेट हासिल किए.

टैग: भारत बनाम वेस्टइंडीज, टीम इंडिया, यशस्वी जयसवाल

(टैग्सटूट्रांसलेट)भारत बनाम वेस्टइंडीज(टी)यशस्वी जयसवाल(टी)टीम इंडिया(टी)यशस्वी जयसवाल आँकड़े(टी)ब्रैड हॉग(टी)क्रिकेट(टी)क्रिकेट(टी)यशस्वी जयसवाल

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *