01

नई दिल्ली. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने करियर में कई सारी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिका निभाकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने आमिर खान की फिल्म सरफरोश से एक छोटी सी भूमिका निभाकर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. नवाज दर्शकों के बीच ‘द लंचबॉक्स’, ‘किक’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘तलाश’, ‘मांझी द माउंटेन’, ‘पान सिंह तोमर’ और ‘रईस’, ‘सच में मैं’, ‘तलाश’ ,’ बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों के लिए फेमस हैं. इन फिल्मों में उनके अभिनय की बारीकियों को देखा जा सकता है. नवाज की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो अपने किरदार के अंदर पूरी तरह से समा जाते हैं. कुछ  ऐसी ही सीन उनकी फिल्म अबतक की सबसे बेस्ट फिल्म ‘कहानी’ (Kahani) के साथ रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जब बॉलीवुड की सुपर-डुपर हिट ‘कहानी’ का ऑफर मिला तो उन्होंने पहली नजर में इस फिल्म को करने से मना कर दिया. हालांकि बाद में इस फिल्म ने उनकी किस्मत चमका दी.

(टैग्सटूट्रांसलेट)नवाजुद्दीन सिद्दीकी(टी)नवाजुद्दीन सिद्दीकी सर्वश्रेष्ठ फिल्म कहानी(टी)सुपरहिट फिल्म कहानी(टी)विद्या बालन(टी)कहानी फिल्म(टी)विद्या बालन सर्वश्रेष्ठ फिल्म(टी)कहानी फिल्म ट्रिविया(टी)कहानी बजट(टी) कहानी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन(टी)नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सर्वश्रेष्ठ फिल्म(टी)नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सर्वश्रेष्ठ भूमिका(टी)कहानी मूवी डाउनलोड(टी)ज्यादातर बंगाली अभिनेताओं के साथ हिंदी फिल्म(टी)शीर्ष कम बजट वाली बॉलीवुड फिल्में जो सुपर हिट हुईं(टी)शीर्ष निम्न बजट की सबसे सफल बॉलीवुड फिल्में आईएमडीबी (टी) सबसे कम बजट की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में (टी) उच्च बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वाली कम बजट की बॉलीवुड फिल्में (टी) बॉलीवुड में कम बजट की फिल्में (टी) शीर्ष कम बजट की बॉलीवुड फिल्मों की सूची (टी) कम बजट भारत में अधिक मुनाफा कमाने वाली फिल्में(टी)सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कम बजट की फिल्में(टी)सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कम बजट की बॉलीवुड फिल्में(टी)टॉप रेटेड भारतीय थ्रिलर फिल्में(टी)सर्वश्रेष्ठ भारतीय थ्रिलर फिल्में(टी)भारत की सर्वश्रेष्ठ थ्रिलर फिल्में(टी)कहानी कलाकार(टी)कहानी पूरी फिल्म(टी)कहानी फिल्म ओटीटी(टी)सुजॉय घोष कहानी(टी)सुजॉय घोष फिल्में(टी)सास्वता चटर्जी फिल्म(टी)सास्वता चटर्जी खलनायक के रूप में

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *