02
शांति प्रिया ने ‘बॉलीवुड ठिकाना’ से बात करते हुए अक्षय कुमार के कॉमेंट्स का खुलासा किया. उन्होंने कहा, “अक्षय के साथ, इक्के पे इक्का में, यह क्लाइमेक्स सीन था और हम एक मिल में शूटिंग कर रहे थे. मैंने छोटी ड्रेस पहनी हुई थी क्योंकि वह (उनका किरदार) एक ग्लैमर गर्ल थी. मैंने एक फिट छोटी ड्रेस और स्क्रिन के रंग का मोज़ा पहना हुआ था और मेरे घुटने थोड़े ब्लैक दिख रहे थे. जैसा कि आप जानते हैं अक्षय कितना मस्ती करते हैं. हालांकि कि यह अलग बात है कि जब आप मस्ती करते हैं, लेकिन जब एक सौ लोग हों तो आप यूं ही नहीं कह सकते. शांति प्रिया ने आगे बताया कि फिल्म के सेट पर अक्षय ने मेरे से पूछा, ‘शांति, तुम्हारे घुटनों पर चोट लगी है?’, और मैं चेक करने लगी थी और तभी उन्होंने कहा, ‘देखो कितना ब्लैक है’ . अक्षय की बाते सुनकर वहां खड़ा हर कोई हंस पड़ा.”
Advertisement