हाइलाइट्स

पीएम मोदी के यूएई दौरे में स्थानीय करेंसी में भुगतान शुरू करने पर सहमति.
यूएई में आईआईटी-दिल्ली का एक कैंपस खोलने पर सहमति.
दोनों देश भारत के UPI और यूएई के IPP को जोड़ने पर भी सहमत.

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक दिन के दौरे पर शनिवार को अबू धाबी पहुंचे और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की. बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के उद्देश्य से दोनों नेताओं ने व्यापक बातचीत की और स्थानीय करेंसी में व्यापार भुगतान शुरू करने, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के तेज पेमेंट सिस्टम को जोड़ने और खाड़ी देश में आईआईटी-दिल्ली का एक कैंपस खोलने पर सहमति जाहिर की. इस बातचीत के बाद पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा कि ‘एक उपयोगी यूएई यात्रा का समापन. हमारे देश हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर एक साथ काम कर रहे हैं. मैं गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद देता हूं.’

पीएम मोदी के इस दौरे मे भारत ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जो उसे डॉलर के बजाय रुपये में व्यापार करने की अनुमति देगा. इससे रुपये को डॉलर में बदलने में लगने वाली कीमत को खत्म करके लेनदेन लागत में कटौती करने के भारत के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा. दोनों देश आसान सीमा पार धन हस्तांतरण की सुविधा के लिए भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और यूएई के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म (IPP) को जोड़ने पर भी सहमत हुए. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक दोनों समझौते बिना किसी बाधा के सीमा पार लेनदेन और भुगतान को सक्षम करेंगे और अधिक आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देंगे.

पीएम मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा में दोनों देशों के शिक्षा मंत्रालयों ने शनिवार को खाड़ी देश में आईआईटी दिल्ली का एक कैंपस कायम करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए. इसके बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट किया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अबू धाबी में आईआईटी दिल्ली के कैंपस की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन भारत की शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण में एक नया अध्याय खोलता है.’

अबू धाबी में IIT, अपनी करेंसी में कारोबार… पीएम मोदी के UAE दौरे पर हुई ये बड़ी डील

इसके साथ ही पीएम मोदी ने शनिवार को COP28 के मनोनीत अध्यक्ष सुल्तान बिन अहमद अल जाबेर से मुलाकात की और उन्हें खाड़ी देश के राष्ट्रपति पद के लिए भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया. पीएम मोदी ने सतत विकास और द्विपक्षीय ऊर्जा सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर सुल्तान बिन अहमद अल जाबेर के साथ भी बातचीत की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ‘सीओपी28 के मनोनीत अध्यक्ष डॉ. सुल्तान अल जाबेर के साथ बहुत ही सार्थक बैठक हुई. हमारी चर्चा सतत विकास को आगे बढ़ाने के तरीकों पर केंद्रित रही. इस दिशा में भारत के योगदान पर प्रकाश डाला गया, विशेष रूप से मिशन लाइफ पर हमारे जोर पर.’

टैग: आईआईटी, पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी न्यूज़, संयुक्त अरब अमीरात

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *