नई दिल्ली. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम श्रीलंका (Pakistan Tour Of Sri Lanka) दौरे पर है जहां उसे मेजबानों के साथ 2 मैचों कर टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज यानी 16 जुलाई से गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ओवरऑल यह 22वीं द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज है. श्रीलंका 11वीं बार इसका आयोजन कर रहा है. पिछली बार दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी.

इस सीरीज के जरिए दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25 Cyle) के तीसरे चक्र की शुरुआत करेंगी. पिछली बार डब्ल्यूटीसी में श्रीलंका की टीम 5वें जबकि पाकिस्तान की टीम सातवें स्थान पर रही थी. दोनों की कोशिश इस बार बेहतर प्रदर्शन करने की होगी. पाकिस्तान ने श्रीलंका (SL vs PAK) में अभी तक 25 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उसे 9 में जीत मिली है जबकि 8 मैचों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है वहीं 8 टेस्ट ड्रॉ हुए हैं. पिछले 5 टेस्ट की बात करें तो श्रीलंका ने 2 जबकि पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं.

  • श्रीलंका बनाम पाकिस्तान पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा ?

    श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच रविवार (16 जुलाई) से खेला जाएगा.

  • श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच कितने बजे से खेला जाएगा?

  • श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 से खेला जाएगा.

  • श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टॉस कितने बजे होगा?

  • श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टॉस सुबह 9:30 होगा.

  • श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच का भारत में लाइव प्रसारण कहां देखें?

  • श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच का भारत में लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल्स पर देख सकते हैं.

  • पाकिस्तान बनाम श्रीलंका पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

  • पाकिस्तान बनाम श्रीलंका पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप्प पर देख सकते हैं.

    .

    पहले प्रकाशित : 16 जुलाई, 2023, 07:06 पूर्वाह्न IST

    Source link

    By admin

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *