Home India UP News: मां को पीट रहा था बड़ा भाई तो छोटे ने...

UP News: मां को पीट रहा था बड़ा भाई तो छोटे ने उसे मौत के घाट उतार दिया

25
0
Advertisement

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के  पीलीभीत में छोटे भाई ने बड़े भाई को फावड़ा मारकर हत्या कर दी फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है औऱ जांच कर रही है. आरोपी फरार है. जानकारी के अनुसार, पीलीभीत के पूरनपुर नगर के मोहल्ला अहमदनगरमे इकबाल के घर मे घाटमपुर निवासी रजी अहमद पुत्र मुन्ने अपनी माँ सलमा बेगम, छोटा भाई फसी अहमद व बहन गुलवाहर और रुखसार के साथ किराए पर रहता था. बताया जा रहा रजी अहमद शराबी है और अक्सर अपनी मां के साथ मारपीट करता था.

परिवार के लोगों ने 4 दिनों से खाना नहीं खाया, क्योंकि छोटे भाई को मजदूरी नहीं मिली थी. छोटा भाई मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता था. मृतक की मां विकलांग थी. उसने पैसे ना होने की बात कही. इससे नाराज रजी अहमद अपनी मां को पीटने लगा.

काफी देर तक उसकी बहन रुखसार अपनी मां को बचाती रही. मृतक ने अपनी मां को नहीं छोड़ा. इस बात से नाराज छोटा भाई फसी अहमद गुस्से मे आ गया और फावडा से बडे भाई को पीटना शुरू कर दिया. बाद में पीट पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. भाई द्वारा भाई की हत्या किए जाने से इलाके में भी हड़कंप मच गया है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है. अनिल कुमार, एडिशनल एसपी, पीलीभीत ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

टैग: अप न्यूज़ लाइव टुडे हिंदी में, पुलिस को

Source link

Previous articleVIDEO: बाबर के साथी का दिल जीतने वाला बयान, कहा- जब भारत-पाकिस्तान नहीं बना था तब हम साथ खेलते थे, अब…
Next articleबड़ी खबर | स्पीड न्यूज़ | आज की प्रमुख सुर्खियाँ | 15 जुलाई 2023 | आज की ताजा खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here