सच्चिदानंद/पटना. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव में बदलाव किया है. गाड़ी संख्या 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस का सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट और मंचिर्याल स्टेशनों के बीच पेद्दपल्ली स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है. वहीं, गाड़ी संख्या 13287/13288 दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का बिलासपुर मंडल के बेलपहाड़ स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है. रेलवे के इस निर्णय से दोनों स्टेशनों से जुड़े लोगों को काफी सुविधा होगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी है.

यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद और रक्सौल के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस का सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट और मंचिर्याल स्टेशनों के मध्य पेद्दपल्ली स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर ठहराव दिया जा रहा है. हैदराबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 02.34 बजे पेद्दपल्ली जंक्शन पहुंचकर 02.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह, 16 जुलाई से रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 14.59 बजे पेद्दपल्ली जंक्शनपहुंचक 15.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

बेलपहाड़ स्टेशन पर रुकेगी साउथ बिहार एक्सप्रेस

इसके अलावा, राजेन्द्रनगर और दुर्ग के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13287/13288 दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का झारसुगुड़ा और रायगढ़ स्टेशन के बीच बेलपहाड़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है. 15 जुलाई से राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 13.39 बजे बेलपहाड़ स्टेशन पहुंचेगी और 13.41 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

इसी तरह 16 जुलाई से दुर्ग से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 12.50 बजे बेलपहाड़ पहुंचेगी और 12.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, भारतीय रेल, स्थानीय18, पटना समाचार, ट्रेन अनुसूची

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *