Home India समुद्र की लहरों में समाती चली गई पत्नी, देखता रह गया पति...

समुद्र की लहरों में समाती चली गई पत्नी, देखता रह गया पति और बेटा, खौफनाक Video

33
0
Advertisement

मुंबई में समुद्र की लहरों में बह गई महिला: मुंबई के बांद्रा में परिवार के समुद्र के किनारे घूमना एक परिवार के लिए काफी महंगा पड़ा. रविवार की शाम ज्योति सोनार नाम की महिला अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड के पास समुद्र की विशाल लहर में बह गई. उसके पति मुकेश और उनके तीन बच्चे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को असहाय होकर देखते रहे.

मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रबाले के गौतम नगर में रहने वाले मुकेश ने घटना को याद करते हुए कहा, ‘मैंने उसे बचाने की पूरी कोशिश की. जब चौथी लहर ने हमें पीछे से मारा तो मेरा संतुलन बिगड़ गया और हम दोनों फिसल गये. मैंने अपनी बीबी की साडी पकड़ी और पीछे से एक अन्य पास टूरिस्ट ने मेरी पैर पकड़ी, लेकिन उसे बचा नहीं सके. मुकेश ने बताया कि उनका परिवार अक्सर हर दो हफ्ते में एक बार पिकनिक पर जाता था. उन्होंने जताया कि, ‘वह दुर्भाग्यपूर्ण रविवार, हमने पहले जुहू चौपाटी जाने की योजना बनाई थी. हमें, उच्च ज्वार के कारण, उन्हें समुद्र तट में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. तो हमने बांद्रा जाने की प्लान किया जहां हम बांद्रा किला के पास पहुंचे.

टैग: Maharashtra News, मुंबई, समुद्र

Advertisement



Source link

Previous articleयहां हेलमेट खरीदने पर मिल रहा 1 KG टमाटर फ्री, दुकानदार का अनोखा ऑफर सुनकर लग गई भीड़
Next articleकभी बने किन्नर, तो कभी विलेन, जरूर देखनी चाहिए विजय सेतुपति ये 15 फिल्में, 2018 की 1 मूवी की आज भी होती है चर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here