Home Entertainment ‘बॉलीवुड में नहीं बन रही यादगार फिल्में’, अमीषा पटेल ने उठाए इंडस्ट्री...

‘बॉलीवुड में नहीं बन रही यादगार फिल्में’, अमीषा पटेल ने उठाए इंडस्ट्री पर सवाल, सालों से दूर होने का खोला राज

37
0
Advertisement

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सनी देओल और (Sunny Deol) अमीषा पटेल (Ameesh Patel) काफी समय बाद फिर से पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. जल्द उनकी फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज होने वाली है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. जल्द ही फैंस एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी को पर्दे पर देख सकेंगे. इसी बीच एक्ट्रेस अमीषा पटेल इंडस्ट्री को लेकर दिए एक बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से सालों दूर रहने की वजह का भी खुलासा किया है.

अमीषा पटेल ने अपने एक्टिंग करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया है. इनमें ‘कहो ना प्यार है’ , ‘भूल भूलैया’ ‘हमराज’ और गदर जैसी फिल्में शामिल हैं. एक्ट्रेस ने गदर में सकीना का किरदार निभाकर तो इतिहास रच दिया था. बड़े बजट की फिल्मों में कई अहम किरदार निभाने के बाद भी एक्ट्रेस सालों तक इंडस्ट्री से दूर रहीं. अब अमीषा ने इंडस्ट्री से इतने सालों तक दूर रहने की वजह का खुलासा किया है. हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ के प्रमोशन के दौरान इंडस्ट्री और इंडस्ट्री में बनने वाली फिल्मों को लेकर बयान दिया है. इसके बाद से ही एक्ट्रेस सुर्खियों में छाई हुई हैं.

इंडस्ट्री में नहीं बनती यादगार फिल्में
हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने बताया था कि उन्हें नहीं लगता कि अब बॉलीवुड में ऐसी फिल्में बनाई जा रही हैं जो दर्शकों के जहन में बस जाए. या उन्हें याद रखा जा सके. उन्होंने कहा कि ‘भूल भुलैया’, ‘हमराज’, और ‘हनीमून ट्रैवल’ जैसी फिल्मों का स्तर मैच कर पाना आज के समय में तो काफी मुश्किल हो चुका है. एक्ट्रेस ने कहा कि अब ‘हनीमून ट्रैवल प्राइवेट लिमिटेड’ जैसी फिल्में ही नहीं बनाई जा रही हैं. उन फिल्मों में वो बात होती थीं कि दर्शक उन्हें सालों तक याद कर सकें उनकी मिसाल दे सकें लेकिन अब इंडस्ट्री में ऐसी फिल्में नहीं बनाई जाती.

क्या गदर 2 अमीषा पटेल के डूबते करियर को बचा पाएगी.

फरहान के काम को बताया काबिल-ए-तारीफ
जहां एक ओर अमीषा बॉलीवुड से नाखुश नजर आईं, वहीं, उन्होंने फरहान अख्तर की फिल्मों और किरदारों की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने बताया, ‘फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस ने सिनेमा का एक अंदाज सिखाया है. उन्होंने हमेशा अपने किरदारों में चैलेंज लिए हैं. फरहान ने कमर्शियल सिनेमा किया है, लेकिन वह कुछ अलग तरह के रोल भी करते हैं, जो अब इंडस्ट्री में बहुत कम नजर आते हैं.’

Advertisement

‘गदर 2’ के बाद अमीषा को है ये उम्मीद
अपनी बात आगे रखते हुए अमीषा ने कहा, ‘पहले के मुकाबले अब अच्छी कहानियां नहीं लिखी जाती हैं. सिर्फ मैं ही नहीं, मैं यहां हर उस कलाकार की बात कर रही हूं जो अपने करियर में कुछ अलग तरह का काम करना चाहते. लेकिन आज के वक्त में ये चीजें बहुत कम हो गई हैं. मैं तो अब बस यही उम्मीद कर रही हूं कि ‘गदर 2′ के बाद मेरे पास कुछ अच्छे ऑफर आने लगेंगे. मुझे वो काम मिलेगा जो मैं असल में करना चाहती हूं.’

बता दें कि अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गदर 2’ साल 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है. पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अमीषा पटेल और सनी देओल के साथ उत्कर्ष शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आए थे. अब फैंस फिर से तारा सिंह और सकीना को पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. ये मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

‘गदर 2’ के प्रमोशन के दौरान अमीषा पटेल ने खोला राज.
न्यूज18

टैग: अमीषा पटेल, मनोरंजन विशेष, पुल, सनी देओल

(टैग अनुवाद करने के लिए)अमीषा पटेल(टी)अमीषा पटेल का करियर(टी)अमीषा पटेल की फिल्में(टी)अमीषा पटेल की हिट फिल्में(टी)अमीषा पटेल की कुल संपत्ति(टी)अमीषा पटेल की उम्र(टी)अमीषा पटेल का साक्षात्कार(टी)अमीषा पटेल की आगामी फिल्म गदर 2(टी)अमीषा पटेल फिल्म सूची(टी)अनिल शर्मा(टी)गदर 2 निर्देशक(टी)गदर 2 अभिनेत्री बॉलीवुड के बारे में बात(टी)अमीषा पटेल ने बॉलीवुड लेखकों पर आरोप लगाए(टी)गदर 2(टी)गदर 2 पर अमीषा पटेल रिलीज डेट(टी)गदर 2 कलाकार(टी)अमीषा पटेल उम्र(टी)अमीषा पटेल(टी)अमीषा पटेल फिल्में(टी)सनी देओल अमीषा पटेल गदर 2(टी)अमीषा पटेल सनी देओल गदर 2(टी)अमीषा पटेल इसके खिलाफ बोलती हैं बॉलीवुड(टी)अनिल शर्मा प्रोडक्शन हाउस(टी)अनिल शर्मा बेटा(टी)गदर 2 निर्देशक(टी)गदर 2 निर्देशक का नाम(टी)मनोरंजन समाचार(टी)बॉलीवुड समाचार(टी)अमीषा पटेल नवीनतम समाचार

Source link

Previous articleशिव लिंग का भी होता है एक विज्ञान, होते हैं कई तरह के, इसके ऊपर से नीचे तक हिस्सों का मतलब
Next article4 फिल्में… चारों ब्लॉकबस्टर, थलापति विजय को दी करियर की सबसे बड़ी HIT, अब शाहरुख खान ने एटली पर लगाया दांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here