नई दिल्ली. सिनेमा की दुनिया एक ऐसी जगह है, जहां हर किसी की किस्मत नहीं चमकती है. कई लोग स्टार बनने के लिए महीनों-सालों तक धक्के खाते रहते हैं, तो किसी की किस्मत का दरवाजा पहली फिल्म से ही खुल जाता है. ऐसा ही कुछ राहुल रॉय (Rahul Roy) के साथ आज से 33 साल पहले हुआ था. उनकी पहली फिल्म ‘आशिकी’ (Aashiqui) ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. देखते ही देखते वह सुपरस्टार बन गए थे. इसके बाद हर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता था.

राहुल रॉय की डेब्यू फिल्म ‘आशिकी’ साल 1990 में रिलीज हुई थी, जिसके बाद लोग उनके दीवाने हो गए थे. सालों बाद एक्टर ने अपनी इस फिल्म को लेकर कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं. ये भी खुलासा किया ‘आशिकी’ के बाद उनके सामने प्रोड्यूसर्स की लाइन लग गई थी. बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू के दौरान राहुल रॉय ने बताया, ‘मैं महेश भट्ट से पहली बार जुहू में उनके ऑफिस पर मिला था. उस वक्त मैं फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को नहीं जानता था. पहली मीटिंग के दौरान चार से पांच मिनट के बाद उन्होंने कहा कि तुम मेरी फिल्म कर रहे हो. मैं जवाब में कहा, हां ठीक है.’

(फोटो साभार: IMDB)

लोग थिएटर के अंदर फेंक रहे थे सिक्के
एक्टर ने बताया, ‘आशिकी की रिलीज के बाद मैं, महेश जी और मुकेश जी मेट्रो सिनेमा पहुंचे. वहां बाहर में लोग मेरे लिए चीयर कर रहे थे. उस वक्त मेरे पास बॉडीगार्ड्स नहीं थे. थिएटर के अंदर देखा कि जैसे ही सांसों की जरूरत है गाने पर मेरे किरदार की एंट्री हुई तो, लोग खुशी के मारे पर्दे पर सिक्के फेंकने लगे थे.’

11 दिनों में साइन कर डाली थीं 47 फिल्में
राहुल रॉय ने बताया कि ‘आशिकी’ की रिलीज के बाद फिल्ममेकर्स से उन्हें धड़ाधड़ ऑफर्स मिलने लगे थे. उन्होंने सिर्फ 11 दिनों 47 फिल्में साइन की थी. महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस मूवी में काम करने के लिए राहुल रॉय को 30 हजार रुपये बतौर फीस मिली थी. ये एक रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म थी, जिसमें अनु अग्रवाल ने फीमेल की भूमिका निभाई थी.

आज तक नहीं टूटा गोविंदा का ये रिकॉर्ड
बता दें कि कुछ ऐसा ही गोविंदा के साथ हुआ था. जब उनकी पहली फिल्म ‘लव 86’ हिट हुई थी, तो उनके सामने ऑफर्स की लाइन लग गई थी. उस वक्त उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन की थी. हालांकि, टाइम ना होने के चलते वह सभी फिल्मों में काम नहीं कर पाए थे. कई फिल्मों में काम करने से उन्होंने मना कर दिया था तो कई फिल्में बंद हो गई थीं.

टैग: बॉलीवुड, मनोरंजन समाचार।, राहुल रॉय

(टैग्सटूट्रांसलेट)राहुल रॉय(टी)आशिकी(टी)राहुल रॉय आशिकी(टी)राहुल रॉय की फीस आशिकी(टी)ब्लॉकबस्टर 1990 आशिकी(टी)आशिकी ने 47 फिल्में साइन कीं(टी)महेश भट्ट की फिल्म आशिकी(टी)गोविंदा ने 70 फिल्में साइन कीं (टी)राहुल रॉय आशिकी(टी)आशिकी पहली फिल्म(टी)आशिकी गाने(टी)आशिकी अभिनेत्री(टी)अनु अग्रवाल(टी)राहुल रॉय फिल्में(टी)राहुल रॉय फिल्में(टी)राहुल रॉय स्वास्थ्य(टी)राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रोक(टी)एंटरटेनमेंट न्यूज़ इन हिंदी(टी)बॉलीवुड न्यूज़

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *