नई दिल्ली. दिल्ली में बाढ़ के बाद बिगड़े हालातों के बाद अब यमुना नदी में जलस्तर घट रहा है. शहर में या ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में अभी भारी बारिश के आसार नहीं हैं और यह दिल्ली के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत की खबर है. मंडलायुक्त अश्वनी कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के बाढ़ग्रस्त इलाकों में भी हालात में सुधार हो रहा है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर कहा कि उन्हें दिल्ली के अधिकारियों को निशाना नहीं बनाना चाहिए.

मंडलायुक्त अश्वनी कुमार ने बताया कि दिल्ली के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद यमुना में जलस्तर खतरे के निशान के पार चला गया, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए. इससे निचले इलाकों में रह रहे हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा. अश्वनी कुमार ने कहा, ‘‘यमुना में जलस्तर घट रहा है और हमें दिल्ली तथा ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में अभी भारी बारिश का अनुमान नहीं है. प्रभावित इलाकों में भी हालात में सुधार आ रहा है.’’

मंडलायुक्त ने जनप्रतिनिधियों पर क्या कहा?
उन्होंने शहर में बाढ़ की स्थिति पर काबू पाने के लिए ‘‘अथक रूप से’’ काम कर रहे अधिकारियों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा निशाना साधे जाने पर भी नाखुशी जाहिर की. कुमार ने कहा कि अधिकारियों पर निराधार आरोप नहीं लगाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘यह अधिकारियों का ध्यान भंग करता है.’’

शुक्रवार से कम होना शुरु हुआ जलस्तर
यमुना में तीन दिन तक जलस्तर लगातार बढ़ने के बाद शुक्रवार से इसमें कमी आनी शुरू हुई. शनिवार को सुबह 10 बजे तक जलस्तर कम होकर 207.43 मीटर पर पहुंचा जबकि बृहस्पतिवार रात आठ बजे यमुना का जल स्तर 208.66 मीटर था. बहरहाल, यमुना अब भी खतरे के निशान 205.33 मीटर से दो मीटर अधिक पर बह रही है.

टैग: दिल्ली बाढ़, दिल्ली भारी बारिश, नई दिल्ली खबर, मौसम चेतावनी

(टैग्सटूट्रांसलेट) दिल्ली बाढ़(एस) दिल्ली भारी बारिश(टी) दिल्ली मंडलायुक्त(टी) मंडलायुक्त अश्विनी कुमार(टी) दिल्ली यमुना बाढ़(एस)यमुना नदी बाढ़ चेतावनी(टी)नई दिल्ली समाचार(टी) नई दिल्ली समाचार आज (टी)अरविंद केजरीवाल(टी)दिल्ली बीजेपी(टी)कांग्रेस(टी)मौसम समाचार(टी)दिल्ली में बाढ़ आपदा के बाद अब राहत(टी)मंडलायुक्त का कहना है कि प्रभावित क्षेत्रों में सुधार(टी)दिल्ली बाढ़(टी)यमुना नदी बाढ़ (टी) दिल्ली में बारिश की चेतावनी (टी) दिल्ली में बारिश की चेतावनी (टी) मौसम की चेतावनी (टी) दिल्ली हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी (टी) दिल्ली में 5 दिनों की बारिश की चेतावनी (टी) भारत में भारी बारिश (टी) टी) आईएमडी (टी) अंतरिक्षविज्ञानशास्री

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *