Home Bollywood चंद्रयान 3 के लॉन्च पर दी बधाई, तो मनोज मुंतशिर को सुनाई...

चंद्रयान 3 के लॉन्च पर दी बधाई, तो मनोज मुंतशिर को सुनाई खरी-खोटी, यूजर बोला- ‘बता दो पेट्रोल किसका और…?’

28
0
Advertisement

नई दिल्ली: मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने ‘आदिपुरुष’ में भगवान हनुमान के ऐसे डायलॉग लिखे थे, जिससे जन भावनाएं काफी आहत हुई थीं. वे काफी विरोध के बाद माफी मांगने के बजाय जब सफाई देने लगे, तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. आखिरकार, लोगों के दबाव पर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के निर्माता-लेखक को इसके डायलॉग बदलने पड़े और मनोज मुंतशिर ने बिना शर्त माफी भी मांग ली, मगर तब तक गीतकार की छवि लोगों के बीच काफी खराब हो चुकी थी, इसलिए लोग मनोज मुंतशिर पर तंज कसने में जरा भी देरी नहीं करते. उन्होंने ‘चंद्रयान 3’ के सफल लॉन्च पर जब ‘इसरो’ को बधाई दी, तो नेटिजेंस उन पर बरस पड़े.

मनोज मुंतशिर की ‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले जैसी इमेज थी, उसके चलते लोग उनसे ऐसे डायलॉग लिखने की उम्मीद नहीं कर रहे थे. अब गीतकार सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करते हैं, लोग ‘आदिपुरुष’ के आपत्तिजनक संवादों की वजह से उनका मजाक उड़ाने लगते हैं. उन्होंने जब चंद्रयान की सफलता का जश्न मनाते हुए वीडियो पोस्ट किया, तो नेटिजेंस बेदर्दी से उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे.

टैग: Manoj Muntashir

Advertisement



Source link

Previous articleकैरेबियन दिग्गज छुटा पीछे, अब 1 भारतीय और 2 ऑस्ट्रेलियाई विराट का निशाना, क्या ओवल में कोहली कर पाएंगे कारनामा?
Next articleभयंकर बीमारी से जूझ रहे हैं ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ फेम अतुल परचुरे, डाक्टर के गलत इलाज ने बढ़ा दी थी मुसीबतें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here