नई दिल्ली: मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने ‘आदिपुरुष’ में भगवान हनुमान के ऐसे डायलॉग लिखे थे, जिससे जन भावनाएं काफी आहत हुई थीं. वे काफी विरोध के बाद माफी मांगने के बजाय जब सफाई देने लगे, तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. आखिरकार, लोगों के दबाव पर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के निर्माता-लेखक को इसके डायलॉग बदलने पड़े और मनोज मुंतशिर ने बिना शर्त माफी भी मांग ली, मगर तब तक गीतकार की छवि लोगों के बीच काफी खराब हो चुकी थी, इसलिए लोग मनोज मुंतशिर पर तंज कसने में जरा भी देरी नहीं करते. उन्होंने ‘चंद्रयान 3’ के सफल लॉन्च पर जब ‘इसरो’ को बधाई दी, तो नेटिजेंस उन पर बरस पड़े.

मनोज मुंतशिर की ‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले जैसी इमेज थी, उसके चलते लोग उनसे ऐसे डायलॉग लिखने की उम्मीद नहीं कर रहे थे. अब गीतकार सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करते हैं, लोग ‘आदिपुरुष’ के आपत्तिजनक संवादों की वजह से उनका मजाक उड़ाने लगते हैं. उन्होंने जब चंद्रयान की सफलता का जश्न मनाते हुए वीडियो पोस्ट किया, तो नेटिजेंस बेदर्दी से उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे.

टैग: Manoj Muntashir



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *