नई दिल्ली: काजोल (Kajol) बीते दिनों राजनेताओं के एजुकेशन पर अपने बेबाक बयान के चलते विवादों से घिर गई थीं, अब वे अपनी नई वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ के चलते सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने पहली बार ऑनस्क्रीन किस किया है, वह भी मशहूर पाकिस्तानी एक्टर अली खान को, जिसके चलते तमाम लोग उन्हें लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने आलोचकों को अपने अंदाज में करारा जवाब दिया है.

काजोल ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मैंने कभी अपनी जिंदगी में परवाह नहीं कि लोग क्या कहेंगे. मेरी परवरिश एक अद्भुत मां ने की है, जो समाज पर ज्यादा ध्यान नहीं देती थीं. दरअसल, मेरी मां की वंशावली बहुत शानदार है. परनानी से लेकर मां तक, सभी ने उदाहरण पेश करके मुझे सिखाया कि अपनी जिंदगी के जिम्मेदार आप खुद हैं, कोई दूसरा मायने नहीं रखता और किसी दूसरे की राय मायने नहीं रखती.’

नारीवाद पर काजोल, काजोल नारीवाद, काजोल, काजोल द ट्रायल, द ट्रायल- प्यार कानून धोखा समीक्षा, द ट्रायल समीक्षा, द ट्रायल ट्विटर समीक्षा, काजोल अली खान चुंबन दृश्य, काजोल चुंबन दृश्य, अली खान ने काजोल को चूमा, द ट्रायल ओटी, नारीवाद , जागृत नारीवाद, राजनेता शिक्षा पर काजोल की टिप्पणी, काजोल की शिक्षा योग्यता, काजोल की नई फिल्म, काजोल की बेटी, काजोल की शिक्षा, काजोल की बहन का नाम, काजोल की बहन, काजोल का बेटा, काजोल का इंस्टाग्राम, काजोल की उम्र, डिज्नी+हॉटस्टार की नई सीरीज, काजोल ओटीटी डेब्यू, काजोल की मां, काजोल की परदादी, काजोल की दादी, काजोल की मातृ वंशावली, काजोल को किया गया ट्रोल

(फोटो साभार: Twitter)

काजोल की जिंदगी पर मां-नानी का असर
काजोल आगे कहती हैं, ‘आप अपनी जिंदगी से क्या हासिल करते हैं, आखिरकार समाज को उसे स्वीकार करना पड़ता है. मेरी परनानी, नानी और मां ने ऐसे ही जिंदगी जी है. सभी का दुनिया और समाज को लेकर अलग राय और नजरिया रहा है.’ नेटिजेंस एक्ट्रेस की बातों से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे. एक यूजर कहता है, ‘आप तब दुखी मत होना, जब कोई आपको इसी तरह जवाब दे.’ दूसरा यूजर पिता और दादा का नाम न लेने पर सवाल कर रहा है. बता दें कि काजोल की ‘द ट्रायल- प्यार कानून धोखा’ कल 14 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई.

नारीवाद पर काजोल, काजोल नारीवाद, काजोल, काजोल द ट्रायल, द ट्रायल- प्यार कानून धोखा समीक्षा, द ट्रायल समीक्षा, द ट्रायल ट्विटर समीक्षा, काजोल अली खान चुंबन दृश्य, काजोल चुंबन दृश्य, अली खान ने काजोल को चूमा, द ट्रायल ओटी, नारीवाद , जागृत नारीवाद, राजनेता शिक्षा पर काजोल की टिप्पणी, काजोल की शिक्षा योग्यता, काजोल की नई फिल्म, काजोल की बेटी, काजोल की शिक्षा, काजोल की बहन का नाम, काजोल की बहन, काजोल का बेटा, काजोल का इंस्टाग्राम, काजोल की उम्र, डिज्नी+हॉटस्टार की नई सीरीज, काजोल ओटीटी डेब्यू, काजोल की मां, काजोल की परदादी, काजोल की दादी, काजोल की मातृ वंशावली, काजोल को किया गया ट्रोल

(फोटो साभार: Twitter)

नेटिजेंस ‘द ट्रायल’ को बता रहे ‘द गुड वाइफ’ की सस्ती कॉपी
‘द ट्रायल- प्यार कानून धोखा’ अमेरिकी शो ‘द गुड वाइफ’ की ऑफिशियल रीमेक है. सीरीज में 48 साल की काजोल ने हाउसवाइफ का रोल निभाया है, जो अपने पति के स्कैंडल में फंसने के बाद लॉयर के तौर पर अपने पुराने काम की ओर लौटती हैं. ट्विटर पर लोग ‘द ट्रायल- प्यार कानून धोखा’ से ज्यादा खुश नहीं लग रहे हैं. एक यूजर सीरीज को ‘द गुड वाइफ’ की सस्ती कॉपी बता रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि सीरीज नारीवाद के नाम पर मर्दों को बदनाम कर रही है.

टैग: काजोल

(टैग्सटूट्रांसलेट)काजोल ऑन फेमिनिज्म(टी)काजोल फेमिनिज्म(टी)काजोल(टी)काजोल द ट्रायल(टी)द ट्रायल- प्यार कानून धोखा रिव्यू(टी)द ट्रायल रिव्यू(टी)द ट्रायल ट्विटर रिव्यू(टी)काजोल एली खान चुंबन दृश्य(टी)काजोल चुंबन दृश्य(टी)एली खान ने काजोल को चूमा(टी)द ट्रायल ओटी(टी)वह ट्रायल जिस पर ओटीटी(टी)नारीवाद(टी)ने नारीवाद जगाया(टी)काजोल ने राजनीतिज्ञ शिक्षा पर टिप्पणी की(टी)काजोल शैक्षणिक योग्यता(टी)काजोल नई फिल्म(टी)काजोल बेटी(टी)काजोल शिक्षा(टी)काजोल बहन का नाम(टी)काजोल बहन(टी)काजोल बेटा(टी)काजोल इंस्टाग्राम(टी)काजोल उम्र(टी)डिज्नी+हॉटस्टार नई सीरीज(टी)काजोल ओटी डेब्यू(टी)काजोल मां(टी)काजोल परदादी(टी)काजोल दादी(टी)काजोल मातृ वंश(टी)काजोल को ट्रोल किया गया

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *