Most Emotional Bollywood Movies: हर साल कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज होती हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करती हैं. लेकिन, कुछ ही ऐसी फिल्में होती हैं, जो दर्शकों के दिलों पर छा जाती हैं और सालों बाद भी जब कभी दर्शक ये फिल्म देखते हैं तो उसी उत्साह के साथ देखते हैं, जैसा कि पहली बार. वैसे तो इंडस्ट्री में हर विषय पर फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन इमोशनल कर देने वाली लव-स्टोरीज की बात ही अलग होती है.

01

मुंबईः फिल्में देखने से पहले दर्शक अक्सर हैप्पी एंडिंग की उम्मीद लगाए बैठे होते हैं. ज्यादातर फिल्म से दर्शक यही उम्मीद लगाए होते हैं कि आखिरी में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की ही तरह ‘सिमरन’ ‘राज’ को मिल जाएगी. लेकिन ऐसा हो ये जरूरी तो नहीं. ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्होंने दर्शकों को रुला-रुलाकर करोड़ों की कमाई कर डाली है. जी हां, फिर चाहे वह शाहरुख खान-ऐश्वर्या राय की देवदास (Devdas) हो या फिर रणबीर कपूर स्टारर ‘रॉकस्टार’ (Rockstar). हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर दर्शक सिनेमाघरों में बैठे-बैठे अपने आंसू नहीं रोक पाए.

02

देवदासः शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय स्टारर देवदास में माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में थे. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म सुपरहिट रही थी. लेकिन, जिसने भी ये फिल्म देखी अपने आंसू नहीं रोक पाए.

03

वीर जाराः शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर ‘वीर जारा’ भी इस लिस्ट में शुमार है. फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था, फिल्म हिट साबित हुई. लेकिन, इसकी एंडिंग ने सबको इमोशनल कर दिया था.

04

आशिकी 2: पहली आशिकी की तरह ही आशिकी 2 के गाने तो खूब पसंद किए गए, लेकिन इस फिल्म का अंत सबको रुला देता है. यह फिल्म हिट रही, लेकिन इसकी एंडिंग दर्दनाक थी.

05

सनम तेरी कसमः सरस्वती और इंदर की लव स्टोरी को भला कोई कैसे भूल सकता है. हर्षवर्धन राणे और मावरा हॉकेन स्टारर फिल्म की एंडिंग सबकी आंखों में आंसू ला देती है.

06

शेरशाहः कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में थे. इस फिल्म ने उनके करियर को नई उड़ान दी, लेकिन इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की एंडिंग देखकर दर्शक अपने आंसू नहीं रोक पाए.

07

रामलीलाः इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह स्टारर रामलीला भी शामिल है. राम और लीला की प्रेम कहानी ने दर्शकों का दिल तो जीता, लेकिन आखिर तक सबकी आंखें भी नम कर देती है.

08

दिल बेचाराः दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ दो कैंसर पीड़ित लव वर्ड्स की कहानी, जिसने सबको रोने पर मजबूर कर दिया था.

09

हमारी अधूरी कहानीः इमरान हाशमी और विद्या बालन स्टारर हमारी अधूरी कहानी सबको इमोशनल कर देती है. फिल्म दर्शकों के बीच खूब पसंद की गई थी.

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *