नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू धमाकेदार अंदाज में किया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शतक ठोका. वे अभी भी 143 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे डेब्यू टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले 17वें भारतीय हैं. मैच की बात करें, तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 2 विकेट पर 312 रन बना लिए हैं. इस तरह से रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने मेजबान टीम पर शिकंजा कस लिया है. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाए. इस तरह से भारतीय टीम को 162 रन की बड़ी बढ़त मिल चुकी है.

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर यशस्वी जायसवाल का एक वीडियो डाला है. इसमें 21 साल का यह बैटर काफी इमोशनल है. मूलत: उप्र के रहने वाले यशस्वी को मुंबई में काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्हें गोल-गप्पे तक बेचने पड़े थे. यशस्वी ने कहा कि यह क्षण मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद इमोशनल था. यह लंबा सफर रहा है. मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी किसी भी तरह से मदद की है. यह शतक माता-पिता को समर्पित है, मेरी लाइफ में उनका बड़ा योगदान है.

टैग: भारत बनाम वेस्टइंडीज, टीम इंडिया, यशस्वी जयसवाल



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *