नई दिल्ली. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन आगाज किया है. डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट की बात करें, तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 2 विकेट पर 312 रन बना लिए हैं. इस तरह से उसे 162 रन की बड़ी बढ़त मिल चुकी हैं. ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रन पर समेट दिया था. भारतीय पारी की बात करें, तो रोहित ने शानदार 103 रन बनाए. वहीं इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे 21 साल के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अभी भी 143 रन बनाकर डटे हुए हैं.

रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 221 गेंद का सामना किया और 103 रन बनाए. 10 चौका और 2 छक्का जड़ा. यह उनका टेस्ट क्रिकेट का 10वां शतक है. बतौर ओपनर रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 102वीं बार 50 से अधिक रन की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने वीरेंद्र सहवाग से लेकर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर तक को पीछे छोड़ दिया है. दोनों बैटर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 101-101 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली थी. पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर इस मामले में नंबर-1 पर हैं.

120 बार किया यह कारनामा
सचिन तेंदुलकर की बात करें, तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 120 बार 50 रन की पारी खेली है. इसमें 45 शतक और 75 अर्धशतक शामिल है. नाबाद 200 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. वहीं रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर 308 पारियों में अब तक 46 की औसत से 13134 रन बनाए हैं. 39 शतक और 63 अर्धशतक जड़ा है. 264 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है.

यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से मचाया कोहराम, डेब्यू टेस्ट में ही बना दिए 6 बड़े रिकॉर्ड, अब नजर दोहरे शतक पर

36 साल के रोहित शर्मा के बतौर ओपनर टेस्ट के रिकॉर्ड को देखें, तो वे अब तक 24 मैच की 39 पारियों में 53 की औसत से 1955 रन बना चुके हैं. 7 शतक और 4 अर्धशतक लगाया है. यानी कुल 11 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली. वहीं वनडे में 63 तो टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर 28 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं.

टैग: भारत बनाम वेस्टइंडीज, Rohit sharma, टीम इंडिया

(टैग्सटूट्रांसलेट)रोहित शर्मा(टी)टीम इंडिया(टी)रोहित शर्मा शतक(टी)रोहित शर्मा शतक(टी)रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में 102वीं बार 50 से अधिक रन बनाए(टी)रोहित शर्मा के रिकॉर्ड(टी)रोहित शर्मा के आँकड़े

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *