हाइलाइट्स

यशस्वी जायसवाल ने किया गजब का कारनामा
टेस्ट क्रिकेट में हासिल की खास उपलब्धि

नई दिल्ली. टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है. रवींद्र जडेजा और विराट कोहली क्रीज पर टिके हुए हैं. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने खेल के दूसरे दिन अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ने का कारनामा किया. तीसरे दिन उन्होंने अपना 150 का आंकड़ा भी पार कर लिया. 150 रन बनाते ही वह भारत के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं.

दरअसल, 116वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ जयसवाल ने अपना 150 रन पूरा किया. 150 रन बनाते ही यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए भारत के लिए सबसे कम उम्र में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा 21 साल की उम्र में किया. इससे पहले 4 ऐसे भी बल्लेबाज रह चुके हैं. जिन्होंने अपने डेब्यू में सबसे कम उम्र में 150 रन बनाए. किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने यशस्वी जायसवाल से पहले इतनी कम उम्र में यह कारनामा नहीं किया था.

Emerging Asia Cup: टीम इंडिया ने पहले ही मैच में यूएई को रौंदा, कप्तान ने बाउंड्री से लूटे 86 रन, ठोका शतक

डेब्यू मैच में सबसे कम उम्र में 150 रन बनाने का रिकॉर्ड जावेद मियांदाद के नाम है. जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1976 में 150 प्लस रन बनाए थे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 5वें नंबर पर बल्लेबाज़ी कर 163 रन ठोके थे. इस पारी के दौरान उन्होंने 19 चौके जड़े थे. उन्होंने यह कारनामा 19 साल 119 दिन की उम्र में किया था.

LSG के हेड कोच की हुई छुट्टी, 23 शतक और 3 डबल सेंचुरी जड़ने वाले दिग्गज को मिल सकती है कमान

जावेद मियांदाद के अलावा 1929 में ऑस्ट्रेलिया के आर्की जैक्सन ने 19 साल 149 दिन की उम्र में डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 150 प्लस स्कोर किए थे. 1965 में ऑस्ट्रेलिया के डॉग वुल्टर्स ने 19 साल 354 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ, फिर जॉर्ज हेडली ने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में 20 साल की उम्र की डेब्यू में 150 से ज्यादा रन ठोके थे.

टैग: भारत बनाम वेस्टइंडीज, Javed Miandad, टीम इंडिया, यशस्वी जयसवाल

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *