Home India महाराष्‍ट्र व‍िधानसभा के स्‍पीकर को सुप्रीम कोर्ट का नोट‍िस, दो हफ्ते में...

महाराष्‍ट्र व‍िधानसभा के स्‍पीकर को सुप्रीम कोर्ट का नोट‍िस, दो हफ्ते में देना होगा जवाब, शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्‍यता का मामला

22
0
Advertisement

हाइलाइट्स

शिंदे गुट के विधायकों के खिलाफ लंबित अयोग्यता अर्जियों को जल्दी निपटाने की मांग की थी याच‍िका
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ , जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच कर रही सुनवाई

नई द‍िल्‍ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) में एकनाथ शिंदे गुट (Shinde Faction) के विधायकों की अयोग्यता के मामले में शुक्रवार दोपहर से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई शुरू हो गई है. इस मामले में कोई फैसला ना लिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने स्‍पीकर को नोटिस जारी कर दो सप्‍ताह के भीतर फैसला लेने का न‍िर्देश द‍िया है.

बताते चलें क‍ि मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की तीन जजों की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है. एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को अयोग्य घोषि‍त करने संबंधी याच‍िका शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के विधायक सुनील प्रभु की ओर से दायर की गई थी ज‍िस पर सुनवाई जारी है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ , जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने सुनवाई करते हुए स्पीकर को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है.

Advertisement

बताते चलें क‍ि शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के बागी विधायकों के खिलाफ लंबित अयोग्यता अर्जी के जल्दी निपटारा ना होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. उद्धव गुट के विधायक सुनील प्रभु ने याचिका दाखिल कर विधानसभा स्पीकर को शिंदे गुट के विधायकों के खिलाफ लंबित अयोग्यता अर्जियों को जल्दी निपटाने का आदेश देने की मांग की थी. शुक्रवार को इस मामले पर ही सुनवाई की जा रही है.

टैग: एकनाथ शिंदे, Maharashtra News, सुप्रीम कोर्ट, Uddhav thackeray

Source link

Previous articleसोडा-कोल्ड ड्रिंक्स में पाया जाता है यह स्वीटनर, WHO ने खतरे वाली लिस्ट में किया शामिल, सिर्फ इतना करें सेवन
Next articleधर्मेंद्र की पहली पत्नी ने क्यों बांटा, पति और पति का प्यार? किसके खातिर दी इतनी बड़ी कुर्बानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here