हाइलाइट्स

बिहार का शिक्षा विभाग एक बार फिर सुर्खियों में.
7वीं की किताबों में किया गया तिरंगे का अपमान.
7वीं अंग्रेजी की पुस्तकों में छपीं भरमार गलतियां.

समस्तीपुर. बिहार की नीतीश सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार करने के दावे करती है. लेकिन, यह गुणात्मक सुधार किस रूप से हो रहा है इसे देखने के लिए आपको बिहार के किसी सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली किताबों को देखना होगा. एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें वर्ग 7 के संस्कृत विषय के पुस्तक में देश का राष्ट्रीय झंडा तिरंगा ही उल्टा छाप दिया गया है. इसके साथ ही अंग्रेजी की किताब में भी अनेकों गलतियां सामने आईं हैं.

दरअसल वर्ग 7 की किताबों में स्वतंत्रता दिवस के बारे में एक चैप्टर दिया गया है. इसमें तिरंगे झंडे की जो तस्वीर छापी गई है उसमें तिरंगा को उल्टा दर्शाया गया है. वहीं, अंग्रेजी के किताबों में इतनी गलतियां है कि बच्चों को तो छोड़िए शिक्षक भी उससे परेशान हैं. सबसे खास यह कि ये सारी गलतियां इस बार विद्यालयों में दिए गए नई पुस्तकों में सामने आईं हैं.

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *