Home Entertainment जब बॉबी देओल ने ‘सकीना’ को किया था टच, तो भड़क उठे...

जब बॉबी देओल ने ‘सकीना’ को किया था टच, तो भड़क उठे थे लोग, चिल्लाकर बोले- ‘तेरा भाई पाकिस्तान से…’

28
0
Advertisement

mनई दिल्ली. सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज़ है. फैंस बेसब्री से ‘गदर 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच सनी देओल और अमीषा पटेल इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. अब दोनों सितारों का ‘द कपिल शर्मा शो’ से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अमीषा ने ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.

अमीषा पटेल ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया कि जब वह बॉबी देओल के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तो वहां पर मौजूद लोग एक्टर पर चिल्ला पड़े थे. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं इनके (सनी देओल) भाई बॉबी के साथ हमराज की शूटिंग कर रही थी. वहां पर बहुत क्राउड था. ऊपर से लोग हमें देख रहे थे. जैसे ही बॉबी जी ने मुझे गले लगाया तो लोग चिल्ला पड़े. बोले छोड़ इसको, ये तो तेरी भाई की अमानत है. तारा सिंह इसको पाकिस्तान से लेकर आया है.’

” isDesktop=’true’ id=’6886157′ >

11 साल पहले रिलीज हुई थी ‘हमराज’
बॉबी देओल और अमीषा पटेल की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘हमराज’ साल 2002 में रिलीज हुई थी. इसमें दोनों सितारों के अलावा अक्षय खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई. हालांकि, अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अमीषा पटेल की ये मूवी ‘गदर’ (2001) के बाद सिनेमाघरों रिलीज हुई थी.

Advertisement

इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘गदर 2’
बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है. हालांकि, अभी तक फिल्म का ट्रेलर जारी नहीं किया है. इस मूवी में सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह बनकर पाकिस्तान जाएंगे, जिसकी झलक टीजर में देखने को मिल चुकी है. वहीं, अमीषा पटेल एक्टर की पत्नी सकीना के रोल में दिखेंगी. फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है.

टैग: अमीषा पटेल, बॉबी देओल, बॉलीवुड, मनोरंजन समाचार।, पुल, सनी देओल

(टैग्सटूट्रांसलेट)सनी देओल(टी)गदर 2(टी)गदर 2 सकीना(टी)अमीषा पटेल(टी)बॉबी देओल(टी)लोग बॉबी देओल(टी)हमराज़(टी)अमीषा पटेल बॉबी देओल(टी)सनी देओल पर चिल्लाने लगे (टी)अमीषा पटेल बॉबी देओल हमराज़(टी)अमीषा पटेल सकीना(टी)सकीना अमीषा पटेल(टी)अमीषा पटेल गदर 2(टी)द कपिल शर्मा शो(टी)कपिल शर्मा(टी)तारा सिंह पाकिस्तान(टी)गदर 2 टीज़र (टी) गदर 2 ट्रेलर (टी) गदर 2 रिलीज डेट (टी) गदर 2 फिल्म (टी) सनी देओल (टी) तारा सिंह गदर 2 (टी) मनोरंजन समाचार (टी) हिंदी में बॉलीवुड समाचार

Source link

Previous articleभारत के लिए डेब्यू टेस्ट में किस बल्लेबाज ने खेली है सबसे बड़ी पारी? यशस्वी के पास ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका
Next article40 के बाद भी महिलाओं की हड्डियां रहेंगी लोहे सी मजबूत, डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, शरीर रहेगा फौलादी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here