Home Cricket जब टीम इंडिया के लिए 9 घंटे क्रीज पर जमा बैटर, सचिन-शास्त्री...

जब टीम इंडिया के लिए 9 घंटे क्रीज पर जमा बैटर, सचिन-शास्त्री भी हुए थे फेल, 1 विकेट के लिए बॉलर्स को दिखे तारे

21
0
Advertisement

हाइलाइट्स

9 घंटे तक लगातार बैटिंग कर हारने से बचाया
सचिन तेंदुलकर-रवि शास्त्री भी रहे थे फ्लॉप

नई दिल्ली. ऐसा कई बार हुआ है कि टीम इंडिया मैच हारने के कगार पर आ गई हो और किसी एक खिलाड़ी ने अकेले के दम पर मैच को जीता दिया हो या फिर हार से बचाया हो. भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी यह कई दफा कर चुके हैं. एक बार पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी कुछ ऐसा ही किया था. उन्होंने 9 घंटे तक लगातार मैदान में डंटकर टीम इंडिया को मैच हारने से बचाया था.

दरअसल, बात है साल 1992 की जब भारत जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहा है. जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और भारत को गेंदबाजी करने का न्योता दिया. जिंबाब्वे की ओर से पहली इनिंग में ग्रंट फ्लावर ने 297 गेंदों में 82 रन बनाए थे. वहीं डेव हाउगटन ने 121 रनों की पारी खेली थी. इस तरह जिंबाब्वे ने कुल 456 रन बनाए थे.

VIDEO: यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी पर कोच का ‘स्टैंडिंग ओवेशन’, द्रविड़, जडेजा समेत अन्य ने यूं दिया सम्मान

Advertisement

अब बारी टीम इंडिया की बल्लेबाजी की आई. रवि शास्त्री 11 बनाकर आउट हो गए. इसके बाद संजय मांजरेकर बल्लेबाज़ी करने उतरे. वुकेरी रमण अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन सिर्फ़ 43 रन बना सके. इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने 0, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 9 और वेंकटपती राजू ने 7 रन बनाए. अब पूरी जिम्मेदारी संजय मांजरेकर पर आ गई. वह क्रीज पर डंटे रहे और 9 घंटे तक लगातार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया के लिए शतक जड़ 422 गेंदे में 104 रन बनाए थे.

5 क्रिकेटर, जो फुटबॉल में भी आजमा चुके हैं हाथ, लिस्ट में एक महिला और भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल

संजय ने इस पारी के दौरान 7 चौके मारे थे. उनके साथ बैटिंग करते हुए कपिल देव ने 95 गेंदों में 60 रन बनाए थे. इस तरह टीम इंडिया ने कुल 307 रन बनाए. जिम्बाब्वे की टीम दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी. लेकिन पांचवे दिन तक वह सिर्फ 146 रन ही बना सकी. इसी के साथ यह मैच ड्रॉ रहा था. मांजरेकर का लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहना भारत के लिए काफी अहम साबित हुआ.

टैग: भारत बनाम जिम्बाब्वे, Sanjay Manjrekar, टीम इंडिया

(टैग्सटूट्रांसलेट)संजय मांजरेकर(टी)संजय मांजरेकर आँकड़े(टी)संजय मांजरेकर भारत(टी)संजय मांजरेकर जिम्बाब्वे(टी)संजय मांजरेकर शतक(टी)इंड बनाम जिम 1992(टी)भारत बनाम जिम(टी)भारत बनाम जिम्बाब्वे टेस्ट( टी) भारतीय क्रिकेट टीम (टी) कलिल देव (टी) 9 घंटे लगातार बल्लेबाजी (टी) भारतीय क्रिकेट टीम (टी) सचिन तेंदुलकर (टी) रवि शास्त्री (टी) हिंदी क्रिकेट समाचार (टी) क्रिकेट समाचार (टी) खेल समाचार

Source link

Previous article72 साल के वो सुपरस्टार, जो करते हैं सिर्फ हीरो का रोल, सिल्वर स्क्रीन पर कम उम्र के सितारों के छुड़ा देते हैं पसीने
Next article1 गलत फैसले ने बर्बाद कर दिया एक्ट्रेस का करियर, नहीं तो सलमान संग आती नजर, आज भी है रिजेक्ट करने का पछतावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here