हाइलाइट्स

सरफराज खान का दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप शो जारी है
पिछली तीन पारियों में दूसरी बार खाता नहीं खोल पाए

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ जब 2 टेस्ट की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, तब एक खिलाड़ी का नाम देखकर सिर्फ फैंस ही नहीं पूर्व दिग्गज भी आग बबूला हो गए थे. रणजी ट्रॉफी को बंद करने तक की मांग होने लगी थी. ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान थे. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने पर इतना हो-हल्ला मचा. इसके बाद सरफराज के पास दलीप ट्रॉफी में खुद को साबित करने का मौका था. लेकिन सरफराज खान का बल्ला दलीप ट्रॉफी में खामोश रहा.

सरफराज खान दलीप ट्रॉफी की तीन पारियों में महज 6 रन ही बना पाए हैं. वो एक बार भी दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए. बैंगलुरू में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के फाइनल के दूसरे दिन सरफराज खान साउथ जोन के खिलाफ खाता तक नहीं खोल पाए. उन्होंने 4 गेंद खेली और शून्य पर आउट हो गए. उन्हें विदवत कावेरप्पा ने पवेलियन की राह दिखाई. इससे पहले दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन के खिलाफ भी वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे. वह पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे जबकि दूसरी में उनके बल्ले से 6 रन निकले थे. पिछली 3 पारियों में वो 2 बार शून्य पर आउट हुए हैं.

World cup 2023 का शेड्यूल बदला! भारत और पाकिस्तान पर पड़ेगा असर, जानें क्यों हुआ ऐसा?

BANW vs INDW: 11 रन में 6 विकेट गंवाना पड़ा भारत को भारी, बांग्लादेश ने तीसरी बार टी20 में हराया

सरफराज खान आईपीएल 2023 में भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे. उन्होंने आईपीएल में 4 मैच में 53 रन बनाए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 30 रन था. सरफराज ने अब तक 38 फर्स्ट क्लास मैच में 76 की औसत से 3511 रन बनाए हैं. उनके नाम 13 शतक और 9 अर्धशतक है. उन्होंने तिहरा शतक भी जड़ा है. सरफराज खान के अलावा दलीप ट्रॉफी के फाइनल की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा और सूर्य कुमार यादव का बल्ला भी खामोश रहा. सूर्यकुमार ने 8 और चेतेश्वर पुजारा ने 9 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के बाद सरफराज के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना
आसान नहीं होगा.

टैग: दलीप ट्रॉफी, Sarfaraz Khan, Suryakumar Yadav

(टैग्सटूट्रांसलेट) दलीप ट्रॉफी फाइनल(टी)सरफराज खान(टी)सरफराज खान फ्लॉप शो(टी)सरफराज खान जीरो पर आउट(टी)सरफराज खान दलीप ट्रॉफी में(टी)वेस्ट जोन बनाम साउथ जोन(टी)भारत बनाम वेस्ट इंडीज

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *