नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्‍त दो दिवसीय फ्रांस की राजकीय यात्रा पर हैं. इधर, राजधानी दिल्‍ली में बाढ़ जैसे हालाता हैं. ऐसे में पीएम को हजारों किलोमीटर दूर रहते हुए भी अपने देश की हरएक समस्‍या की फिक्र है. पीएम फ्रांस में रहते हुए दिल्‍ली की बाढ़ पर पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. इस बात की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह और दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने दी. दिल्‍ली की बाढ़ पर हर संभव मदद का भरोसा भी पीएम ने दिया.

गृह मंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर बताया गया, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से यमुना के बढ़ते जल स्‍तर के चलते दिल्‍ली के कुछ हिस्‍सों में बाढ़ जैसे हालातों को लेकर फोन पर बात की. गृह मंत्री ने उन्‍हें बताया है कि जलस्‍तर अगले 24 घंटों के भीतर नीचे आ जाएगा. दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल के साथ मिलकर हम परिस्थितियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. जरूरत मंदों की मदद के लिए पर्याप्‍त मात्रा में एनडीआरएफ की टीमें रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के लिए तैयार हैं.’

यह भी पढ़ें:- पेरिस में भारतीय समुदाय ने किया पीएम मोदी का भव्य स्वागत, सड़कों पर लगे भारत माता के नारे, देखें VIDEO

टैग: अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी, वीके सक्सेना

(टैग्सटूट्रांसलेट) दिल्ली बाढ़(टी) दिल्ली बाढ़ अपडेट(टी) दिल्ली बाढ़ प्रभावित क्षेत्र(टी) दिल्ली बाढ़ लाइव(टी) दिल्ली बाढ़ लाइव अपडेट(टी) दिल्ली बाढ़ समाचार(टी) दिल्ली बाढ़ जल स्तर(टी)यमुना नदी का पानी स्तर वर्तमान स्थिति(टी)पीएम नरेंद्र मोदी(टी)अमित शाह(टी)वीके सक्सेना(टी)पीएम मोदी फ्रांस यात्रा

Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *